-धर्मेन्द्र ओझा
समरानियां 28 जुलाई. भारतीय जनता किसान मोर्चा के समरानियां मण्डल अध्यक्ष सांवलिया मेहता ने बताया कि नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम की श्रंखला में राजस्थान सरकार की बिजली आपूर्ति के निवारण के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा मण्डल समरानियां के समस्त कार्यकर्ताओं ने राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम कार्यालय पेनावदा-केलवाड़ा पहुंच कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर घेराव करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान संबोधित करते पदाधिकारी भाजपा किसान मोर्चा के नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य विद्युत वितरण कार्यलय के बाहर प्रदर्शन कर घेराव करते हुए नारेबाजी की। मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सांवलिया मेहता ने बताया कि मण्डल समरानियां के समस्त कार्यकर्ता वहां जुटे ओर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मेहता ने बताया कि बारां जिले में सभी जगह बिजली कटौती एवं आपूर्ति की विफलता के साथ विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अनियमित बिजली कटौती हो रही है। इसमें आमजन को काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान विभागीय कर्मचारी को लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराया की लोड सेटिंग के नाम पर कभी भी बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती को अतिशीघ्र सुव्यवस्थित कर बिजली आपूर्ति की जाये। 10, 16 ओर 24 किलो वाट के ट्रांसफार्मर की कमी पूरे जिले में है। इसके चलते कृषि विद्युत व डोमेस्टिक में ट्रांसफार्मर खराब होने पर आपूर्ति नहीं हो पाती। तत्काल आपूर्ति की व्यवस्था की जाये। वर्ष 2019 से लेकर दिसंबर 2022 तक 3 रुपए 44 पैसे करीब 12 बार बढ़ोतरी की है इससे बिजली बिल राशि में राज्य सरकार द्वारा छूट की घोषणा मिथ्या साबित हुई है। समस्या से अवगत करवाने हेतु AEN व लाइनमैन को फोन किया जाता है तो वो जनता को संतुष्ट करने की जगह फोन तक नहीं उठाते हैं। इन्हें निर्देशित किया जाये । राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम कार्यालय पेनावदा-केलवाड़ा पर घेराव कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ओर लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराया। इस दौरान समरानियां मण्डल के समस्त किसान मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।