कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली किसानों को किया पुरस्कृत

उदयपुर, 26 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त मंडी समितियों के माध्यम से कृषकों के लिए जारी कृषक उपहार योजना के तहत उदयपुर कृषि उपज मण्डी की गठित समिति द्वारा लॉटरी मंगलवार को मंडी कार्यालय सभागार में निकाली गई। लॉटरी हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष एडीएम सिटी व मंडी प्रशासक श्रीमती प्रभा गौतम, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव पण्ड्या व मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने विभिन्न अधिकारियों, किसानों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मण्डी कार्यकर्ताओं के समक्ष विक्रय पर्ची एवं ई-पेमेन्ट पर जारी कूपनो की पृथक-पृथक लॉटरी निकाली।
कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) उदयपुर के सचिव ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चियों पर 25 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार प्रकाश पटेल, 15 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार देवीलाल व 10 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार नारायण के नाम रहा। वहीं ई भुगतान की विक्रय पर्ची पर 25 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार जहूर मोहम्मद, 15 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार भंवरलाल व 10 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार शिवगिरी के नाम रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!