राजसमंद जिले के विभिन्न मामलों में हुए प्रकरण दर्ज 

  • थानाधिकारी चारभुजा ने दिलीपसिंह पिता सवाईसिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी भागडा का पायरा दिवेर थाना दिवेर द्वारा अवैध रूप से एक लीटर देशी महुवे की शराब अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी आमेट ने शंकर पिता गुलाब जाति नायक उम्र 45 साल निवासी सेंगणवास थाना आमेट को अवैध रूप से मछली को अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थीया श्रीमति सुन्दर पत्नी घासीराम जाति गुर्जर उम्र 43 साल निवासी धनवल थाना राजनगर ने संगीता पत्नी छोगालाल गुर्जर उम्र 25 साल द्वारा गेहु मे रखने वाली गोलिया खाने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी ईश्वरलाल पिता प्यारालाल जी जाति खटीक उम्र 47 साल निवासी समाधी रोड मैन रोड कोठारिया तहसील नाथद्वारा ने विरूद्व मोटरसाईकिल संख्या आर जे 30 एस वी 4122 का चालक द्वारा अपनी मोटर साईकिल को तेजगति, गफलत व लापरवाही पूर्वक चला एक्सीडेेण्ट कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कुवांरिया पर प्रार्थी सुरज पिता बाबुलाल जी आचार्य उम्र 28 साल निवासी बागोर थाना बागोर जिला भीलवाडा ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी की आरसीसी की साईड मे पडी लोहे की प्लेटे चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कुवांरिया पर प्रार्थी बद्रीलाल पिता भैरू लाल जी जाति गाडरी उम्र 55 साल निवासी भराई थाना रेलमगरा ने विरूद्व  अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी की आरसीसी की साईड मे पडी लोहे की प्लेटे चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमती मोहनी बाई पत्नी स्व डालु जी रेगर उम्र 40 साल निवासी रेल्वेस्टेषन महावीर कॉम्पलेक्स एमडी थाना कांकरोली ने द्वारा पोता राजेन्द्र रेगर स्कुल से आने के बाद बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री राहुल पिता ईश्वर मीणा उम्र 21 निवासी हाण्डीदरा पानवा कागदार थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर ने विरूद्व ईश्वर मीणा पिता रामा मीणा निवासी हाण्डीदरा पानवा कागदार थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी विश्राम पिता नानजी जाति मीणा उम्र 31 साल निवासी खराडी फला घोडी थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर ने विरूद्व डम्पर नम्बर आरजे 30 जीए 8464 को चालक द्वारा डम्पर को तेजगति व लापरवाही से चला हरीष को पिछे टक्क्र मार दी जिससे हरीष की मौत होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री गेहरीलाल पिता मोहनलाल सुथार निवासी कैलवाडा ने विरूद्व  अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की मो.सा. चुरा कर ले जाने करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री शंकरलाल पिता रामाजी जाति बागरीया उम्र 46 साल निवासी सालोर नाथद्वारा ने विरूद्व प्रार्थी का भाई द्वारा मोटर साईकिल को तेजगती से गफलत लापरवाही द्वारा चला रोेड पर गाये से टकराने से गिरने से मौत हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी हैै।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमती पुजा पत्नी गोविन्द जाति कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी भान्याखेडी हाल मेहन्दुरिया थाना रेलमगरा ने विरूद्व गोविन्द पिता धन्ना जाति कालबेलिया निवासी भान्याखेडी वगैरा 7 कस द्वारा दहेज कि मांग कर शारीरिक व मानसिक प्रताडना करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री बादर पिता छोगा बजारा उम्र 38 साल निवासी ओडा थाना रेलमगरा ने विरूद्व अब्दुल पिता समसुदीन निवासी राणावास पाली वगैरा 1 कस द्वारा प्रार्थी के रूपये हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी श्री नितिन सिंह पिता नवीन सिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी मारूदरवाजा देवगढ ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिमान द्वारा प्रार्थी की मोबाईल की दुकान का रात्री के समय दुकान का ताला तोड कर मोबाईल, बैट्री व अन्य सामान चार्जर, पेन ड्राईव व 50 हजार नकद रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी श्री बाबु लाल पिता मोहन जाति भील उम्र 30 साल निवासी घाटी थाना देवगढ ने प्रार्थी का भाई पप्पु लाल बकरीयों के लिये पेड से डाली काटते समय बिजली का करन्ट आने मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री बाबुसिह पिता देवीसिह जाति खरवड राजपूत उम्र 60 साल निवासी सावलो की मांची सुखार चारभुजा ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमैट पर प्रार्थी श्री मनीष पिता कालूलाल जाति मेवाडा उम्र 26 साल निवासी शनि महाराज मंदिर के पास आमेट थाना आमेट ने विरूद्व अज्ञात बदमाषान द्वारा प्रार्थी की एम/सी को चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी वेणीराम पिता वरदा गायरी गायरीयों की भागल मचींद ने प्रार्थी की पत्नी श्रीमती पुष्पा बाई की कुए पर पानी भरते समय पेर फीसलने से कुए में गिर डुबने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी किशनसिंह पिता भवरसिंह जी सिसोदिया जाति राजपूत आयु 64 वर्ष निवासी झाड सादडी देलवाडा ने विरूद्व बोलेरो कार नम्बर आरजे 30 यु 0077 के चालक द्वारा वाहन को गफलत लापरवाही पुर्वक चला कर गोर्धनसिंह पिता किशन सिंह का एक्सीडेन्ट कारीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी भेरूसिह पिता केशरसिह जाति रावत निवासी आम्बा का बाडिया थाना भीम ने विरूद्व आरजे 21 युबी 7161 का चालक द्वारा द्वारा थार जीप को लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर साईकिल सवार पुष्पेन्द्रसिंह के टक्कर मार दुघर्टना कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
    धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  • थानाधिकारी चारभुजा ने कालूसिह पिता भीखसिह जाति सोलंकी राजपूत उम्र 35 साल निवासी मानसिह का गुडा थाना चारभुजा को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी दिवेर ने अशोक कुमार पिता लुम्बाराम जाति सालवी उम्र 27 साल निवासी सदारण थाना भीम को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया ।
  • थानाधिकारी कांकरोली ने दीपक उर्फ दीपु पिता श्री मदनलाल गवारिया उम्र 22 साल निवासी पोटला पुलिस थाना गंगापुर जिला भीलवाडा हाल किरायेदार किशोर नगर मण्डा थाना राजनगर,, समीर उर्फ बाटन पिता पप्पु मोहम्मद मंसुरी उम्र 20 साल निवासी सिंदेसर कला थाना रेलमगरा हाल भेरुनाथ बंगलो मोही फाटक कांकरोली थाना कांकरोली, चुन्नीलाल उर्फ चुन्नीया पिता श्री भंवरलाल भील उम्र 21 साल निवासी भील मगरी जलचक्की कांकरोली पुलिस थाना कांकरोली, श्रीमती पुनम उर्फ पिंकी पुत्री श्री किषनलाल गमेती उम्र 18 साल 24 दिन निवासी यादव मौहल्ला मुखर्जी चौराया कांकरोली हाल भील मंगरी जलचक्की थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 212/2023 धारा 363,366(क),376(घ) भादस. व धारा 3(2) (अ) एससी/एसटी एक्ट धारा 5(ह), 6 पोक्सो एक्ट 2012 में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी कांकरोली ने रज्जाक उर्फ भुरिया पिता अकरम खान मुसलमान उम्र 24 साल निवासी डेरा मोहल्ला राजनगर हाल मकान नंबर 44 मठ के पीछे अलीपुरा उदयपुर थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर को प्रकरण सं. 116/2023 धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरपतार किया।
    ऽ थानाधिकारी चारभुजा ने दिलीपसिंह पिता सवाईसिंह जाति रावत उम्र ़24 साल पेषा मजदूरी निवासी भागडा का पायरा दिवेर थाना दिवेर को प्रकरण सं. 148/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!