लेकसिटी उदयपुर में 10 जुलाई से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का होगा शुभारंभ
उदयपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में इस वित्तीय वर्ष में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार 10 जुलाई से होगा। मंगलवार को जनजाति क्षेत्रीय राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने आयुक्तालय सभागार में इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी और ग्रामीण ओलंपिक को सफल बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की मंशा को साकार करें :
मंत्री श्री बामनिया ने कहा कि पूर्व में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों की अपार सफलता के बाद मुख्यमंत्री ने इस बार की बजट घोषणा में भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शामिल किया है। उन्होंने पूर्व की भांंति इस बार भी आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा को साकार करने में सभी एकजुटता के सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने इस आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए और ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की बात कही। मंत्री श्री बामनिया ने कहा कि हर वर्ग उत्साह के साथ भाग ले और कार्यक्रम को सफल बनाए।
स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व जिला प्रभारी अनिल व्यास ने कहा कि ग्रामीण व शहरी ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए अधिकाधिक पंजीकरण और अधिकाधिक जनसहभागिता जरूरी है। उन्होंने जनजागरूकता के लिए जयपुर से चलाए गए रथ के जिले के भ्रमण और इसके माध्यम से माहौल बनाने की बात कही। समाजसेवी लालसिंह झाला ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए और इसकी पूर्व सूचना प्रेषित की जावें।
उत्सवी माहौल में हो आयोजन :
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि ग्रामीण और शहरी ओलंपिक सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। सभी विभाग समन्वय बनाए रखते हुए खेलों की तैयारियां सुनिश्चित कर ले। भट्ट ने कहा कि इस वृहद स्तरीय आयोजन को लेकर जिलेवासियों में उत्साह दिख रहा है। उन्होंने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं यथा खेल मैदान की स्थिति, मैदानों की साफ-सफाई, खेल प्रशिक्षण एवं कोच की व्यवस्था एवं दायित्व एवं विभागों द्वारा की गई तैयारियांं के संबंध में चर्चा कर विस्तृत निर्देश प्रदान किये। संभागीय आयुक्त ने कहा कि समय रहते सभी पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो और सहभागिता के आयोजन को सफल बनाते हुए उदयपुर को अव्वल बनाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि हर वर्ग की भागीदारी के साथ उत्सव के रूप में ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन हो। इस अवसर पर स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल व्यास, समाजसेवी अनिल व्यास, एडीएम ओपी बुनकर, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, नोडल अधिकारी शकील हुसैन, सीडीईओ आशा मांडावत, जिला खेल अधिकारी सुनीता भंडारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!