उदयपुर-वर्धमान जैन श्रावक समिति की साधारण सभा की बैठक आज विभिन्न प्रस्तावों के पारण एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट अनुमोदन सहित कई सुझावों व स्पष्टीकरणों के बाद सानंद संपन्न हुई।
श्रावक समिति के अध्यक्ष आनंदीलाल बंबोरिया ने हमारे विशेष प्रतिनिधि से वार्ता में बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट व आय-व्यय का लेखा प्रस्तुतीकरण भवन निर्माण समिति के आज दिनांक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।इसी प्रकार मंदिरजी की व्ययविवरण की तालिका भूपाल सिंह दलाल ने पेश की जिसको ध्वनि मत से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष संजय अलावत व महेंद्र डागा ने अपने अपने मदों का हिसाब बताया।डागा ने कहा कि 1 अप्रैल 22 से 31 मार्च 23 तक की आय व्यय तालिका है। समारोह में रोशनलाल कोठारी(नाई वाला) व रोशनलाल कोठारी (बागड़ वाला) ने भी अपना पक्ष रखा और कुछ नवीन सुझावों को गिनाए।श्री चंदनमल पामेचा,पूर्व अध्यक्ष ने सभा की सदारत की,संयोजन संजय अलावत ने किया। समारोह के अंत में मंत्री शांतिलाल लोढ़ा ने सभी के लिए स्नेह भोज व धन्यवाद की रस्म अदा करते हुए भोज में आमंत्रित किया।