मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12,421 उप-प्रधानाचार्य पदों का सृजन

जयपुर, 20 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप-प्रधानाचार्य (एल-14) के 12 हजार 421 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

 प्रस्ताव के अनुसार, उप-प्रधानाचार्य के नवीन पद पंचायत स्तर एवं शहरी क्लस्टर में स्थित 10,217 विद्यालयों एवं 275 से अधिक नामांकन वाले 2,204 विद्यालयों में सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रबंधन तंत्र के सुदृढ़ होने के साथ शैक्षिक कार्यों का सुचारू संचालन तथा पर्यवेक्षण बेहतर हो सकेगा। साथ ही, विभाग में पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे और भविष्य में पदोन्नति चैनल में अधिक स्पष्टता आएगी।

 उल्लेखनीय है कि उप-प्रधानाचार्य पद को संवर्गित करने के लिए राजस्थान शैक्षिक (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 में संशोधन हेतु मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृति अप्रेल 2022 में दी जा चुकी है तथा कार्मिक विभाग द्वारा भी इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!