चित्तौड़गढ़, 9 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 11 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने चेनपुरिया पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एडीएम भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा, जिला परिषद एसीईओ राकेश पुरोहित, एसडीओ बिंदु बाला राजावत सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 11 जून को ग्राम पंचायत चेनपुरिया, बड़ीसादड़ी में “महंगाई राहत कैंप” का अवलोकन तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
चित्तौड़गढ़ – महंगाई राहत शिविरः जिले में शुक्रवार तक 3 लाख 77 हजार 545 रजिस्ट्रेशन
चित्तौड़गढ़, 09 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार तक जिले में 3 लाख 77 हजार 545 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।