योग से आत्मा का परमात्मा से मिलन – प्रो. सारंगदेवोत

बेचलर आॅफ फिजिकल एण्ड स्पोट्र्स विद्यार्थियों का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न
‘‘ प्रणव योग ’’ पुस्तक का हुआ विमोचन

उदयपुर 08 जून / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित बेचलर आॅफ फिजिकल एण्ड स्पोट्र्स के विद्यार्थियों की ओर से आयोजित वाषिर्कोत्सव 2023 समारेाह का शुभारंभ कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी नासिर खान, स्पोट्र्स बोर्ड सचिव डाॅ. भवानी पाल सिंह राठौड़, निदेशक डाॅ. दिलीप सिंह चैहान, लेखाधिकारी भगवती लाल सोनी, ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दिया। समारेाह में समारोह में महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को  प्रमाण पत्र व ट्रेक सूट वितरित करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि योग को हर घर तक पहुंचाये और उसे आमजन अपने जीवन का हिस्सा बनायेंगे तभी योग की सार्थकता होगी। योग से आत्मा का परमात्मा से मिलन संभव है इसके लिए पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ योग करनी की है।
पुस्तक का हुआ विमोचन:- समारोह में अतिथियों द्वारा डाॅ. दिलीप सिंह चैहान, डाॅ. दीपश वत्स द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ प्रणव योग ’’ का  विमोचन किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. कीर्ति दशोरा, दिपेश वत्स, डाॅ. धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
संचालन डाॅ. विनस व्यास ने किया जबकि आभार डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!