मनाया पर्यावरण दिसव किया सगोष्टि का आयोजन एवं पौधरोपण कर श्रमदान किया ली मिशन लाइफ की शपथ

प्रतापगढ़ 5 जून 2023 युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सस्थान नेहरू युवा केन्द्र चितौड़गढ़ के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारि संतोस चौहान के निर्देशानुसार महिला विधा मंदिर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बगवास में विश्व पर्यावरण दिवस पर सगोष्टि, पौधारोपण, श्रमदान, एवं मिशन लाइफ की शपथ दिलाकर के पर्यावरण दिवस का आयोजन  किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य जयदीप मेहर ने पर्यावरण के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करना और समाज मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है पृथ्वी पर हमारे चारों  पाए जाने वाला जल, वायु, भूमि पेड़ पौधे व जीव जंतुओं ला समूह ही पर्यावरण कहालात है विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान रखी गयी है इस थीम के आधार पर आज प्लास्टिक कचरा वैश्विक स्तर पर बड़ी समस्या बन गया है इसका नुकसान सिर्फ इंसानों को नही अन्य जीव जंतुओं यहाँ तक कि समुद्र ।के रहने वे जीवो को भी उठाना पड़ रहा है ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर कदम बढ़ाने चाहिए जिससें की पर्यावरण को बचाया जा सके एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे 150 लाख टन प्लास्टिक वेस्ट निकलता है। कार्यक्रम के वक्ता लक्ष्मण लाल मीणा ने पौधरोपण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमे प्रतिवर्ष बरसात के सीजन में एक पौधा लगाना चाहिए क्यो की बरसात के समय पोधो लगाने से उन्हें पानी की जरूरत कम होती है जिससे कि वह बरसात के पानी
में  उन पौधे को अधिक पोषण और जरूरत के हिसाब से उन्हें पानी मिल जाता है जिससे वह आसानी से बड़े हो जाते है हमे कम पानी मे पौधों को बड़ा करने के लिए बरसात के समय मे अधीक से अधिक पोधो लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके
मनीष टेलर ने मिशन लाइफ के बारे के जानकरी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे मिशन लाइफ अभियान द्वारा लाइफ (LiFE), यानी पर्यावरण के लिए जीवन शैली के कॉन्सेप्ट को पेश किया गया और तब उन्होंने स्थायी जीवन शैली और प्रथाओं को अपनाने के लिए एक वैश्विक प्रयास को फिर से शुरू करने का आह्वान किया जिसका मुख्य उद्देश्य मिशन लाइफ’ के तहत, वैज्ञानिकों ने ऐसे संवेदनशील पारिस्थितिक तंत्रों में एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों का उपयोग करके, जिम्मेदार पर्यटन, अपशिष्ट का निपटारा, जल और जैव विविधता संरक्षण, और एक स्थायी जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया और इसके माध्यम से एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही हमे हमारी पुरानी किताबे जो हम उपयोग में नही लेते है उन्हें जरूरतमद को देकर के उसके जीवन मे सकारात्मक बदलाव ला सकते है हम जब घर या ऑफिस से बाहर निलके तो हमे हमारे  सभी बिजली के उपकरण को बंद करके ही निकला चाहिए जिससे कि बिजली की बचत की जा सके हमे अधिक से अधिक पैदल ओर साइकिल का उपयोग करना चाहिए जिससे कि शरीर स्वस्थ रहे  । कार्यक्रम में वक्ता तेजराज पानिया द्वारा मिशन लाइफ की शपथ दिलाई गईं और कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्राओं ने स्वछता  श्रमदान कर के पॉधरोंपन किया इस दौरान प्राचार्य जयदीप मेहर, मनीष टेलर, तेजराज पनिया, कमलाशंकर, राकेश सालवी,लक्ष्मण मीणा,  ज्योति जोशी, अरुणा सालवी ममता गायरी, सोनल चण्डालिया, गोपाल सिंह,बाबूलाल, सोनिका टेलर, वर्षा झाला, वर्षा राव, राजश्री शिशोदिया, सरस्वती कुमावत आदि सहित कई उपस्थित थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!