हत्या के बाद भाई को फोन कर बोला मैंने नरेंद्र को मार दिया
उदयपुर। बांसवाड़ा जिले में एक पिता ने गुस्से में अपने ही जवान बेटे की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। बेटा गहरी नींद में था। सोए बेटे की जान लेने के बाद पिता ने अपने भाई को फोन पर घटना के बारे में बताया।
घटना बांसवाड़ा जिले के अरथूना गांव की है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पिता-पुत्र में आए दिन बहस होती रही थी। घटना से पहले रात को शराबी पुत्र ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी। शनिवार तड़के करीब 5 बजे पिता ने सोए हुए पुत्र पर तलवार से हमला कर उसकी गर्दन काट दी। इस घटना के बाद आरोपी पिता ने अपने भाई देवी सिंह को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी। हत्या के बाद वह मौके से भाग गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक नरेंद्र सिंह का शव दोपहर डेढ़ बजे परतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।
हत्यारा पिता निजी स्कूल का बस चालक
अरथूना थाना पुलिस अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि भंवर सिंह राजपूत का अरथूना गांव में घर है। भंवर सिंह एक प्राइवेट स्कूल में बस ड्राइवर है। वह अपनी पत्नी और 30 साल के बेटे नरेंद्र सिंह के साथ रहता है। भंवर सिंह के दो बेटियां भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। नरेंद्र अहमदाबाद में मजदूरी करता था लेकिन कोराना काल के बाद से बेरोजगार था और घर पर ही रहता था। शराब की लत की वजह उसके घर में क्लेश बना रहता था। विवाहित नरेंद्र तीन दिन पहले ही अपनी बीवी को उसके पीहर पांचली गांव छोड़ कर आया था।