-बेंगलुर-कोलकाता विमान से आ रही है पुष्प श्रृंगार सामग्री
-भक्तगण भी अपनी थाली से प्रभु की आरती कर पाएंगे
-संध्या के दौरान निशान यात्रा भी होगी आकर्षण का केंद्र
उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री खाटू श्याम भजन संध्या 3 जून यहां टाउनहॉल में आयोजित होगी। रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होने वाली भजन संध्या प्रभु ईच्छा तक चलेगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्याम का शीश धर्म नगरी उदयपुर पधार रहा है। प्रभु के लिए दरबार में जहां छप्पन भोग धराए जाएंगे वहीं भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। निशान यात्रा और सभी भक्तों द्वारा आरती भी भजन संध्या के आकर्षण होंगे।
श्याम दरबार में विराजमान कृष्णावतार, शीश के दानी हारे के सहारे श्याम सरकार पूजा -अर्चना-प्रार्थना महाआरती स्तुति से संकीर्तन संध्या का आगाज विश्व विख्यात सुरो के सरताज संजय पारीख, राजू मेहरा, निजाम म्यूजिकल ग्रुप एवं महावीर अग्रवाल वासु के सामूहिक महागान से होगा। वहीं प्रांगण में उपस्थित हजारों श्याम भक्तों के हाथों में भी आरती थाल लहराते नजर आएंगे। श्याम संध्या के प्रारम्भ एवं समापन गणपति वंदना, महादेव स्तुति, सालासर हनुमान एवम खाटू श्याम महाआरती से होगा। पूर्णिमा के चांद की धवल चांदनी में श्याम बाबा शोभायमान होंगे।
श्याम प्रांगण में हर श्याम भक्त स्वयं द्वारा लायी गयी सुसज्जित आरती थाल से श्याम दरबार में विराजमान अपने प्रभु की संध्या एवं मंगला आरती का सौभाग्य प्राप्त कर पायेगा। प्रांगण में हजारों हाथो में आरती थाल में सज्जित दीपक बाती, कपूर, धुप बत्ती, लोबान की लौ एवम अलौकिक सुगंध से वातावरण स्वर्गिक आनंद की अनुभूति कराएगा। इस बार 80 फीट लंबा 40 फीट चौड़ा 60 फीट ऊंचा बहुमंजिला श्याम दरबार सजाया जा रहा है। खाटू से लायी गयी विशाल गणेश, श्याम हनुमान ध्वज पताकाओं की पूजा अर्चना के बाद ये ध्वजा मंच पर 71 फीट ऊंचाई पर फहरायी जायेगी। भजन संध्या पश्चात् यह निशान खाटू नगर मन्दिर में चढ़ायी जायेगी।
श्याम शिल्पी के नेतृत्व में प्रभु का शीश श्रृंगार सामग्री हीरे, मोती, माणिक्य जवाहारात दिल्ली से तथा पुष्प पत्र आदि दिल्ली, कोलकाता, बेंगलोर, अहमदाबाद आदि से हवाई मार्ग द्वारा लाये जायेगें। संध्या के चार दिन पूर्व से पुष्प प्रतिदिन हवाई मार्ग से यहां आना प्रारंभ हो जाते हैं। इन पुष्पों से शीश के श्रृंगार के साथ साथ भांति भांति की झांकिया बनाई जाती है जिससे वातावरण अलौकिक एवं अद्भुत बन जाता है।
इस बार महाआनंद की अनुभूति कराने हेतु देश के ख्यातनाम भजन गायको में श्याम भजन गायक संजय पारीख, कोलकाता से राजू मेहरा, दिल्ली के गायक- मंच संचालक महावीर अग्रवाल वासु अपने प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां देगें। इनके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
विश्व विख्यात श्याम मंच शिल्पी अपनी विशाल टीम एवं स्थानीय कारीगरों सहित 100 से भी अधिक लोगों के साथ रात दिन कार्य कर मंच को दरबार का रूप प्रदान करने में जुटे हुए है। ये लोग मनभावन कलाकृतियों का निर्माण कर मंच को सजीव करने का प्रयास कर रहे है। यहां पर विराजमान होने वाले श्री श्याम बाबा, श्री तिरूपति बालाजी, राम भक्त श्री हनुमान, श्री राधाकृष्ण का दरबार अब आकार लेने लगा है।
चरण पादुका रख रखाव एवं सुरक्षा हेतु निःशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु सम्पन्न परिवारों एवं व्यापारिक वर्गाे के परम श्याम भक्त सांवरिया सेठ चरण पादुका संस्था के पदाधिकारी अपनी अद्भुत सेवाओं हेतु अपने दल बल काफिले के साथ दिल्ली से आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह संस्था देशभर में होने वाली सभी श्याम भजन संध्याओं में अपनी निशुल्क सेवाएं देने हेतु तत्पर रहती है। श्याम दरबार में हजारांे लोगों की चरण पादुकाओं को सहेजना, संवारना एवं उन्हें भोर तक वापस सुरक्षित सुपुर्द करने में उन्हें स्वार्गिक आनंद की अनुभूति होती है। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल के सभी ट्रस्टी अपनी चालीस से भी अधिक समितियों एवं सैंकडो श्याम भक्तों के साथ दिन रात इस आयोजन को भव्यतम रूप प्रदान करने हेतु लगे हुए है। श्यामसुंदर गोयल अध्यक्ष, सुनील बंसल, शुभम गर्ग विशाल गोयल एवं पुनीत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
अखण्ड ज्योत में आगन्तुक भक्त भी पदरायेंगे आहुतियॉ : ट्रस्टीयों की देख-रेख में आगन्तुको के ललाट पर चन्दन कंकू एवं अक्षत का टीका लगाया जायेगा। ट्रस्टीयों की कोशिश होगी कि श्याम दरबार में सभी भक्त भी अनवरत अखण्ड ज्योत में घृत, पंचमेवा, मिष्ठान, फल-फ्रुट, श्रीफल, खोपरा, पान, ईलायची, छप्पन भोग, दिव्य पदार्थ, साकल्य की आहुतियॉ पदरा सके। यह सामग्री ट्रस्ट द्वारा निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए भक्तों को बेल्ट, मौजे, चरण पादुकाए खोल हस्त प्रक्षालन कर दरबार मंे पंक्तिबद्ध उपस्थित होना पडेगा।
श्याम बाबा मंदिर संगमरमर मार्बल आभा से सजेगा श्याम दरबार : श्याम दरबार के रचियता मंच शिल्पी ने बताया कि इस श्याम दरबार में श्याम बाबा मंदिर की हुबहु प्रतिकृति गोलन कलर के इको पेन्ट द्वारा तैयार की गयी है इसमें पांच सौ प्लाई लगी । े पिछले कई वर्षो से आरती पंक्ति लाईन में लगने वाले अत्यधिक समय को देखते इस वर्ष नयी व्यवस्था की है। वहां से भण्डारे का आनंद ले सकेगें । दरबार में बिराजमान हो भक्तो का महा आनंद ले पायेगें । इस व्यव्सथा से वीआईपी प्रवेष पर अंकुष लगाने के साथ साथ भक्तो को जल्दी जल्दी मंच पर दरबार में प्रवेष मिलेगा। इन्होंने मंच के दोनो छोर पर ही हस्त प्रक्षालन, तिलक छाप एवं रक्षा सूत्र बांधने की व्यवस्था की है । अखण्ड जोत से ज्योत पदराई जा सकेगी। श्याम दरबार में उनके साथ. गणपति, बालाजी, भी बिराजमान होगें । 71 फीट उंचाई पर. गणपति, बालाजी एवं श्याम ध्वजाएं लहरायेगीं, फहरायेगी।
भजन गायको के लिए बनेगा भव्य रेम्प : मंच के नीचे आर्केस्ट्रा कलाकारों, प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मिडीया के लिए 80 फीट लम्बी चार फीट चौडी गैलेरी होगी। मंच के सामने भजन गायको के लिए 50 फीट लम्बा छह फीट चौडा तथा 6 फीट उंचा रेम्प होगा। रेम्प के मध्य में पुनः 20 बाई 20 का मंच होगा जिस पर गायक नाचते-गाते तथा झुमते हुए दर्शको के निकटतम पहुंच उन्हे भजनो की सरिता में गौते लगवायेंगे।
शीश सहित मुर्तिया आई दिल्ली से : श्याम दरबार में इस बार दिल्ली श्याम दरबार से बाबा का शीश भव्य रूप से पधार रहा है, सुनिल बंसल-स्नेहलता बंसल द्वारा 03 जूर्न सुबह उनकी पूजा-अर्चना के साथ आगवानी की जायेगी। दोपहर में प्रभु का शीश ढोल नगाडो के साथ श्याम दरबार में स्थापित किया जायेगा। उनका रजत स्वर्णाभुषणों हीरे-मोती-माणिक्य आदि नवरत्नों से श्रंृगार किया जायेगा। दरबार में स्थापित अन्य मूर्तिया देश के प्रसिद्व श्याम कारिगरों द्वारा निर्मित कर विशेष वाहनों से यहॉ पधार चुकी है।
बैंगलोर, कोलकाता एवं विदेशी पुष्पो से अलौकिक एवं अदभुद होगा श्रृंगार : बेंगलोर, दिल्ली-कोलकाता से वाया अहमदाबाद विमान द्वारा देश-विदेश के ताजा पुष्पो, श्रृंगार सामग्री, मोरपंखो से देशभर की श्याम भजन संध्याओं में विशेष श्रृंगार करने वाले अपने दल बल के साथ 03 जून की संध्या के अन्तिम क्षणो तक प्रभु का ऐसा मनभावन दरबार बनायेंगे, सजायेंगे-सवारेंगे कि इस अलौकिक दृश्य को हर कोई अपलक निहारने हेतु विवश मजबुर हो जायेगा।
जित देखो तेह श्याम : संध्या में अनेक भक्त राधा-कृष्ण, मीरा, सुदामा, ग्वाल-बाल, गोपियों की वेशभूषा धरकर आते है। इस बार सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा एवं नृत्य करने वालो का ट्रस्ट द्वारा गुप्त रूप से चयन कर उन्हे सम्मानित किया जायेगा।
हेलीकोप्टर से इत्र एवं गुलाब पंखुडियों की होगी वर्षा : प्रभु के दरबार के समक्ष, भजन गायको एवं उपस्थित भक्तजनो पर अनवरत-अविराम हेलीकोप्टर द्वारा गुलाब की पंखुडियों एवं अनेक व्यक्तियों द्वारा स्प्रींकलर से मुम्बई, अजमेर एवं ब्यावर से लाये गये इत्र एवं सुगन्धित दिव्य पदार्थाे की वर्षा की जायेगी।
अत्याधुनिक लाईट, साउण्ड सिस्टम एवं टी.वी. स्क्रीन से सज्जीत होगा प्रांगण : प्रसिद्ध श्याम संध्या साउण्ड व्यवस्थापक द्वारा चार ट्रको में सिटी लाईट, पाल लाईट, फोक लाईट, डिस्को लाईट जैसी अत्याधुनिक लाईटो से प्रांगण को झगमगाया जायेगा। हजारो भक्तजनों की उपस्थित को ध्यान में रखते हुए ताहार साण्ड की व्यवस्था की गई है। 5 से भी अधिक एल.सी.डी. की व्यवस्था की जायेगी। चार विभिन्न रंगो की सर्चलाईट से अनेक रंगीन किरणों का आभाष कराने की लाईटें भी स्थापित की जायेंगी।
नई दिल्ली से आयेगा संगीतकारो का दल : देश के प्रसिद्ध श्याम संगीतकार म्युजिकल ग्रुप अपने कुशल आकेस्ट्रा एवं संगीत कलाकारो, तबला वादको एवं साजो सामान के साथ आ रहे है। ये संगीत की सुमुधर स्वर लहरियों पर गायको के साथ अदभुद संगम करेंगे वही अपनी क्वालीनुमा शैली की गायिकी के जलवे भी बिखेरेंगे।
चरण पादुका हेतु लगेंगे स्टॉल : श्याम भजन संध्या रीत अनुसार आगन्तुक सभी भक्त जनो द्वारा पाण्डाल में जुते-मौजे, बेल्ट, चरण पादुकाए, खोलकर जाने हेतु चरणपादुका कक्ष लगाया जायेगा। इस हेतु नई दिल्ली से अपनी अद्भुद अमुल्य एवं अविस्मरणीय सेवाए देने हेतु ’’सावरिया सेठ के चरण चाकर’’ के 15 से भी अधिक धनाढ्य वर्ग के श्याम भक्त आ रहे है। फीर भी हम मीडिया द्वारा सभी से विनम्र निवेदन करते है कि कृपया अपनी चरण पादुकाए अपने वाहनों मे ही सुरक्षित रखकर पधारे। सुरक्षा कारणो से कोई भी अमुल्य वस्तु जेवरात आदि लेकर नहीं आवे।
महिलाओं के लिए होगी पृथक व्यवस्था : महिलाओं की आगवानी एवं बैठने की व्यवस्था हेतु महिला समिति तत्पर रहेगी। उनके लिए पृथक से खण्ड बनाया गया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के बैठने लिए अनैक आरामदायक कुर्सियों, सोफा की भी व्यवस्था की जा रही है।
निकटवर्ती राज्यो से आ रहे है अनेक भक्त मित्र मण्डल : अखिल भारतीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इस वार्षिक भजन संध्या में मेवाड सहित दुर दराज के इलाको खाटू-श्याम नगर, दिल्ली, मन्दसोर, नीमच, रतलाम, जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, फतहनगर, ब्यावर, पाली, सूरत, अहमदाबाद, खेरवाडा, डुंगरपुर जैसे अनेक शहरो से हजारो श्याम भक्त एवं मित्र मण्डलों के आने की सूूचनाएॅ लगातार प्राप्त हो रही है।
श्याम प्याऊ एवं श्याम रसोडे के लगेंगे भण्डारे : हजारो की तादाद में आने वाले भक्तो की सूविधा हेतु उनके लिए यहॉ पर अनेक श्याम रसोडे एवं भण्डारे में निशुल्क सब्जी-पुडी, पोहा, हलवा, चाय, छाछ, कचोरी, शीतल जल एवं मिल्क रोज महाप्रसादी की भी व्यवस्था की जा रही है।
ट्रस्टीयों की रहेगी अमुल्य भागीदारी : ट्रस्टीयों के सहित 40 से भी अधिक समिति अध्यक्षो एवं सैकडो श्याम भक्त सदस्यों के कारण ही यह विशाल आयोजन सम्भव हो पा रहा है।
वीडियों रिकार्डिंग लागत मुल्य पर ले सकेंगे श्रद्धालु : सम्पूर्ण भजन संध्या की विडियों रिकार्डिंग भी की जायेगी जिसे इच्छुक भक्त लागत मुल्य से प्राप्त कर सकेगा।
पत्रकार बन्धुओ का हार्दिक आभार : ट्रस्टीयों ने मेवाड ही नहीं वरण राज्य में अपनी तरह के विशिष्ठ आयोजन की कवरेज को जनजन तक पहुंचाने एवं उच्च आयाम देने हेतु इलेक्ट्रोनिक एवं प्रीन्ट मिडिया को पूरा श्रेय देते हुए हृदय से उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।