उदयपुर/31 मई/ इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क – आईआईआरएफ द्वारा 2023 की डीम्ड विश्वविद्यालयों की रैकिंग में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आईआईआरएफ की ओर से जारी इस वर्ष की रैंकिंग में विभिन्न श्रेणियों यथा केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड में 1074 विश्वविद्यालयों को रैंक दिए गए।
कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक जनुभाई द्वारा 1937 में स्थापित इस संस्था ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। विद्यापीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा यह खुली आँखों से देखा जा रहा सपना है कि यह संस्था विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाए, और इसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरी तरह समर्पित भाव से कार्यरत भी हैं। वंचित व आदिवासी वर्ग को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए स्थापित इस विश्वविद्यालय ने अपनी शिक्षा सेवाओं में पारंपरिक शिक्षा संकायों के साथ-साथ समयानुसार नवीनतम तकनीकों यथा कृषि, कम्प्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय, विज्ञान संकाय, चिकित्सा संकाय, प्रबंध संकाय, समाज कार्य संकाय, शिक्षा संकाय, विधि संकाय, शारीरिक शिक्षा संकाय, उत्खनन सहित हर क्षेत्र में अपना परचम फहराते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछली बार की रैंकिंग में विद्यापीठ ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था और इस बार प्रथम आना विश्वविद्यालय की बढ़ती हुई गुणवत्ता का द्योतक है। विवि अब नैक की सर्वोत्तम ग्रेड की ओर भी तेज़ी से अग्रसर है। यह सब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ही बदौलत हो पाया है।
रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली ने कहा कि विद्यापीठ की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य दक्षिणी राजस्थान के श्रमजीवी और वंचित वर्ग को समुचित शिक्षा प्रदान करना है और इस रैंकिग में राजस्थान में प्रथम आना इस बात की पुष्टि करता है कि अपने उद्देश्यों की पूर्ती में विद्यापीठ सफल रहा है।
रैंकिंग कार्यों के नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी ने बताया कि उक्त रैंकिंग मुख्यतः 7 संकेतकों पर आधारित है, जो भारतीय सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक पैमाने पर केंद्रित है। इसमें शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, भविष्य का विज़न, अतंरराष्ट्रीय दूरदृष्टि, प्लेसमेंट और छात्रों व शिक्षकों की विश्वसनीयता शामिल है।
आईआईआरएफ के अनुसार विद्यापीठ सहित मुख्य विश्वविद्यालय भारत में उच्च शिक्षा के सबसे प्रमुख स्रोत हैं, जहां छात्र शैक्षणिक कार्यक्रमों के विभिन्न स्तरों पर अपने वांछित पाठ्यक्रम और विशेषज्ञता का अध्ययन कर सकते हैं।
इससे पूर्व आईआईआरएफ के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में विद्यापीठ को डीम्ड विश्वविद्यालयों में तीसरा तथा इम्पैक्ट रैंकिंग में राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। यूनी रेंक द्वारा कराये गये सर्वे में भी विद्यापीठ ने उदयपुर में पहला स्थान प्राप्त किया था।
उक्त जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने प्रदान की।
आईआईआरएफ की रैकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में प्रथम स्थान पर
