तंबाकू मुक्ति का संदेश देकर दिलाई नशा नहीं करने की शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दौरान

भीलवाड़ा 31 मई। जिले में बुधवार को तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया इस दौरान मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित सीएचसी पीएचसी आदि चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत कार्मिकों सहित उपस्थित लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जीवन में नशा छोड़ने की अपील की और तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस की निरंतरता में तंबाकू मुक्त भीलवाड़ा बनाने के लिए जिले में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही चिकित्सा संस्थानों में आने वाले लोगों को भी तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ खान ने बताया कि जिले में कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानदारों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आमजन को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता पैदा करना है तथा कोटपा अधिनियम की पालना सुनिश्चित करना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!