जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 को-मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव भी जुड़ेंगे

उदयपुर, 19 जुलाई। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु राजस्थान सरकार की त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार 21 जुलाई को सुबह 11 से 2 बजे तक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में डीओआईटी संपर्क केंद्र में आयोजित होगी। इस मौके पर मुख्य सचिव व जिला प्रभारी सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े रहेंगे।  
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई में आने वाली परिवेदनाओं का मौके पर निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें। कलक्टर ने जिला स्तर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में मौजूद रहने एवं उपखण्ड स्तर के अधिकारियों को माध्यम से जुडें रहने को कहा है। जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि सहित कई विषयों से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष आज उदयपुर में लेंगे बैठक

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्री अरुण हालदार बुधवार 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को वांछित सूचना के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 21 को लेंगे बैठक

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार 21 जुलाई को सुबह 9 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 9.20 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान व अधिकारों के लिए जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों, एनजीओ व अनुसूचित जाति के लोगों के साथ बैठक लेंगे। तत्पश्चात 10.30 से 11.30 बजे तक कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थात कर जाएंगे।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आज

जिले में बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 20 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि इस बैठक में सभी सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

हेल्दी लीवर कैंपेन की प्रगति की समीक्षा बैठक 21 को

उदयपुर 19 जुलाई। निरोगी राजस्थान के तहत हेल्दी लीवर कैंपेन की प्रगति की समीक्षा बैठक 21 जुलाई दोपहर 3.30 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!