बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग करने वाले बाबा आए बेकफुट पर

उदयपुर। कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को बेकफुट पर आ गए। उन्होंने भीलवाड़ा में श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों से मिलने के बाद अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही।
बाबा ने कहा कि वह राजपूत समाज के शौर्य व वीरता की कद्र करते हैं। उन्होंने राजपूत समाज का कोई अपमान नहीं किया। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत पहलवान नए संसद भवन का घेराव नही करें।
वहीं श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विश्वबंधू सिंह राठौड़ ने कहा कि योगगुरु रामदेव कैसे कह सकते हैं कि बृजभूषण को जेल में डाल दो। वो न्यायाधीष थोड़े हैं। उन्होंने कहा कि रामदेव वो दिन भूल गए, जब रामलीला मैदान से स्त्री का भेष बदल कर भागे थे। भीलवाडा में चल योग गुरु रामदेव के योग शिविर के दौरान करणी सेना के विश्वबंधू सिंह राठौड़ के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पांसल, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र सिंह मोटरास सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा के आरसी व्यास काॅलोनी स्थित अस्थाई निवास पर उनसे मुलाकात की एवं विरोध दर्ज कराया। इसके बाद बाबा ने राजपूत समाज की प्रशंसा की। विदित रहे कि बाबा रामदेव ने शुक्रवार सायं प्रेस वार्ता के दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर डाली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!