दिव्यांग के घर अधिकारियों ने गाड़ी भेजी, शिविर में लाए

हाथों-हाथ बना दिया विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन की कार्यवाही भी शुरू
उदयपुर 27 मई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आमजन के लिए सौगात लेकर आए हैं। महंगाई राहत कैंप में जहां एक साथ दस योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में वर्षों से लंबित कार्य पूरे हो रहे हैं। मावली उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बताया कि क्षेत्र के राजीव गांधी सेवा केंद्र पलाना खुर्द में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में प्रार्थी मोना डांगी पत्नी नारायण लाल डांगी पहुंची और दुर्घटना से दिव्यांग हुए अपने पति के लिए  प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने तुरंत मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी ने भी तुरंत अपनी गाड़ी प्रार्थी के घर भेजी और दिव्यांग नारायणलाल को कैंप में लेकर आए। यहाँ हाथों-हाथ प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही पूरी की तथा विकलांगता प्रमाण पत्र बना कर प्रार्थी को सौंपा गया। इस पर उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। यही नहीं, उसकी विकलांगता पेंशन की प्रोसेस भी शुरू कर दी। इतने कम समय में राहत पाकर प्रार्थी ने भी कहा कि वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं जो इन शिविरों में आमजन को त्वरित गति से राहत दी जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!