राजस्थान सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें- यादव

संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन
उदयपुर 26 मई। उदयपुर देहात जिला एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उदयपुर जिला सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर राजस्थान सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और बताया कि 7 जुलाई को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग दिल्ली पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन ने संबोधन में कहा कि प्रदेश में ओबीसी मतदाता 55 परसेंट निवास करते हैं और सत्ता में जाने का रास्ता ओबीसी वर्ग मैं से होकर गुजरता है उदयपुर संभाग प्रभारी शीतल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ओबीसी विभाग की जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक ब्लाक कार्यकारिणी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और चुनाव में अभी तक की भागीदारी निभावे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक लोकेश जी सैनी तुलसीराम लोहार कामिनी जी गुर्जर मोती बाबा सांखला सभी ने अपना संबोधन दिया उक्त सम्मेलन में देहात जिला जिलाध्यक्ष लाल सिंह जी झाला शहर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामलाल जी गाडरी जिला संयोजक ओम प्रकाश जी राठौड़ झाडोल प्रधान राधादेवी प्रदेश महासचिव सोहन तेली ब्लॉक अध्यक्ष शहर अजय सिंह सोमेश्वर मीणा हिरण मगरी ब्लॉक अध्यक्ष कमल डांगी पूर्व हिरणमगरी ब्लॉक अध्यक्ष पूरण जी मेनारिया देहात जिलाध्यक्ष ओबीसी कमलेश पटेल सर जिला अध्यक्ष ओबीसी राजेश दया राजसमंद डूंगरपुर प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव वीरेंद्र प्रजापत महासचिव लक्ष्मी लाल लोहार ने किया अतिथियों का सम्मान व स्वागत गया जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल व शहर जिला अध्यक्ष राजेश दया द्वारा किया गया धन्यवाद की रस्म आभार जिला संयोजक ओम प्रकाश राठौड़ द्वारा की किया गया ससम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय जी यादव द्वारा दिए गए।

कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से उदयपुर में
उदयपु, 26 मई। भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग पंचायती राज संगठन द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर कल दिनांक 27 मई से प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण शिविर उदयपुर के रेती रोड स्थित किसान भवन परिसर  में प्रातः 10ः00 बजे प्रारंभ होगा एवं 28 मई को दोपहर उपरांत समाप्त होगा। प्रशिक्षण में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.बी.यादव एवं कांग्रेस के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की शीघ्र प्रभारी नटवर सिंह एवं आर एवं आजाद पालीवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज एवं नगरीय निकायों से जुड़े हुए वर्तमान अथवा पूर्व प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद आदि भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के स्थानीय विधायकगण एवं विधायक प्रत्याशी, अन्य जनप्रतिनिधि सहित संगठन के सभी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व कौशल विकसित करके कांग्रेस में दूसरी पंक्ति का नेतृत्व विकसित करने का कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे राजस्थान के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस के दोनों जिला अध्यक्ष लालसिंह झाला एवं गोपाल शर्मा की देखरेख में होगा। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजन कामिनी गुर्जर, हिदायतुल्ला खान, नजमा बेगम, फारुख कुरेशी, सौरभ शर्मा, लक्ष्यराज सिंह सहित कई टैलेंट हंट के चयनित कार्यकर्ता करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!