बांसवाडा,24 मई/ देवस्थान विभाग वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 की बांसवाडा जिले की लॉटरी श्रीमान जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को बांसवाडा कलेक्ट्रट सभाकक्ष में लॉटरी को निकाली गई। लॉटरी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत,सूचना एवं प्रौद्यौगिक विभाग के सयुक्त निदेशक सत्येन्द्र शाह, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अनिल तलवाडिया, देवस्थान के अधिकारीगण एवं कमेटी के सदस्य एवं तीर्थयात्री उपस्थित थे।
जिन वरिष्ठ नागरिकों ने वर्ष 2022 में आवेदन किया था एवं उनका चयन मुख्य सूची में नही हुआ था, उन्ही वरिष्ठ नागरिकों के आवेदनों में से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के लिए अंतिम (हवाई मुख्य सूची) में 105, अंतिम (रेल मुख्य सूची) में 943 अंतिम (हवाई प्रतिक्षा सूची) में 105 एवं अंतिम (हवाई प्रतिक्षा सूची) में 164
वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के मूल निवासी बुजर्गो के लिए देवस्थान विभाग के द्वारा “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 को शुरु किया गया है। राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक इस योजना के माध्यम से निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। जिन वृद्धजन की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो उनके जीवन काल में एक बार बहार की स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने हेतु योजना काा शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत वृद्धजन इस यात्रा पर अपने साथी को भी अपने साथ ले जा सकते है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत वृद्धजन नागरिको के लिए रेल यात्रा एवं हवाई जहाज की सुविधा को शामिल किया गया है। उन्होंने इस मौके पर तीर्थ यात्रा में चयन हुए सभी बुजुर्ग नागरिको को बधाई दी।
उड़ान योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश
बांसवाड़ा, 24 मई। मुख्य सचिव द्वारा गत दिनों विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले में उड़ान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बेहतर उपाय खोजने और मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारण के लिए निर्देश तथा व्यक्तिगत लाभ की योजना- ’’ उड़ान योजना’’ में प्रदत्त लाभ लाभार्थी तक शत-प्रतिशत एवं समयबद्ध पहंुचाये जाने की पालना में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एसओपी जारी की गई है।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने प्राप्त निर्देशों की निरन्तरता में उड़ान योजना हेतु बांसवाड़ा जिले में संचालित किये जाने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित कर संबंधित अधिकारी/कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की है।
जारी आदेश के अनुसार उड़ान के लिए जिला नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् को बनाया गया है वहीं उपखण्ड स्तर पर उड़ान योजना की मॉनिटरिंग के लिए उपखण्ड अधिकारी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमे विकास अधिकारी, तहसीलदार सदस्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे।
उक्त कमेटी प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ गुरूवार को बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक में ब्लॉक के उड़ान योजना के प्राप्ति, वितरण, स्टॉक,रजिस्टर संधारण इत्यादि सम्पूर्ण प्रक्रिया और विभिन्न स्तरों की तथ्यात्मक एवं व्यवहारिक समीक्षा होगी। इसका कार्यावृत जिला नोडल अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
जिला कलक्टर ने आपूर्ति संबंधी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सैनेटरी नेपकिन की आपूर्ति महिला एवं बाल विकास के लिए आंगनवाड़ी स्तर पर एवं शिक्षा विभाग के लिए विद्यालय स्तर पर होती है। इस हेतु उन्होंने प्रक्रिया निश्चित की है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए आपूर्ति प्राप्तिकर्ता कार्मिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा शिक्षा विभाग के लिए विद्यालय का उड़ान प्रभारी अध्यापक होगा। भविष्य में स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराये जाने पर अन्तर पाया जाता है तो प्रथम जिम्मेदारी उक्त दोनों कार्मिकों की होगी। इसी तरह प्रभारी कार्मिक (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रभारी अध्यापक) प्राप्ति के तुरन्त बाद स्टॉक रजिस्टर में इन्द्राज करेंगे। प्राप्ति के अधिकतम तीन दिवस के भीतर प्राप्त किये गये सैनेटरी नेपकिन्स और स्टॉक रजिस्टर का मिलान एवं सत्यापन एक ग्राम पंचायत स्तरीय सत्यापन कमेटी द्वारा किया जाएगा। सत्यापन हेतु उक्त कमेटी के न्यूनतम तीन सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे, जिसमें महिला पर्यवेक्षक आवश्यक होगी जिसके अध्यक्ष सरपंच होंगे वहीं महिला पर्यवेक्षक सदस्य सचिव व संबंधित पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी एवं ए.एन.एम. सदस्य होंगे।
इसी तरह विद्यालय के लिए शिक्षा विभाग के लिए प्राप्ति के अधिकतम तीन दिवस के भीतर प्राप्त किये गये सैनेटरी नेपकिन्स को संबंधित विभाग के ब्लॉक अधिकारी अर्थात शिक्षा विभाग के लिए सी.बी.ई.ओ. एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए सी.डी.पी.ओ. को भेजे जाएंगे। बिन्दु संख्या 1 से 4 तक की समस्त कार्यवाही हेतु आंनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय का प्रभारी अध्यापक के साथ महिला पर्यवेक्षक और पी.ई.ई.ओ जिम्मेदार होंगे। ब्लॉक स्तर पर सी.डी.पी.ओ. और सी.बी.ई.ओ. समस्त ऑनलाइन और ऑफलाइन दस्तावेजों के आधार पर पूर्णतः संतुष्ट होने पर ई-औषधि पोर्टल पर अपनी उपस्थिति में डाटा अपलोड करवाएंगे। इस स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए सी.डी.पी.ओ.एवं शिक्षा विभाग के लिए सी.बी.ई.ओ. जिम्मेदार होंगे। सी.डी.पी.ओ. द्वारा प्रेषित सूचना शालादर्पण पर प्रदर्शित होती है, जिसे पी.ई.ई.ओ.द्वारा वेरीफाई किया जाता है कि पी.ईई.ओ या तो स्वयं अथवा अपनी उपस्थिति में इन प्रविष्टियों को वेरीफाई करने की कार्यवाही करेगा। इस स्तर पर पी.ई.ई.ओ. की जिम्मेदारी तय की गई है, जिसमें वितरण, मॉनिटरिंग, प्रचार-प्रसार आदि शामिल है, जिसके लिए आदेश में वर्णित समस्त बिन्दुओं की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2023-24
बांसवाड़ा, 24 मई। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अनुसार राजीव गांधी शहरी/ ग्रामीण ऑलेम्पिक खेलों में पंजीयन कार्य प्रगति पर है। उक्त ऑलम्पिक खेलों में जिले को दिये गये पंजीयन के लक्ष्य को निर्धारित समय से पूर्व प्राप्त करने के उद्देश्य से 24 मई को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक, समय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर प्रत्येक ब्लॉकवार दिये गये लक्ष्य को यथ संभव पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही शहरी क्षेत्र में पंजीयन को बढ़ाने के लिए नगर परिषद सभापति एवं नगरपालिका में नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित कर पंजीयन की संख्या बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये।
माही परियोजना के परिवादियो की समस्या का निराकरण प्रतयेक गुरुवार को
बांसवाड़ा 24। मई माही परियोजना बांसवाड़ा से सम्बन्धित सेवानिवृत्त एवं सेवारत एवं कार्यप्रभारी कर्मचारी एवं ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कभी माही परियोजना में कार्य किया है एवं उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत एवं परिवाद है वे सीधे अनिल कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता माही परियोजना बाँसवाड़ा (मोबाईल नम्बर – 7073115408) से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार 11.00 बजे उनके कार्यालय में शिकायत एवं परिवाद के साथ सम्पर्क कर सकते है।
उन्हें किसी भी निजी व्यक्ति अथवा मध्यस्थ के माध्यम से पत्र व्यवहार अथवा परिवाद प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। समस्त शिकायतकर्ता एवं परिवादियों की समस्या का राज्य सरकार के नियमानुसार निराकरण किया जायेगा ।
कैंसर से जीता दिनेश, चिरंजीवी योजना में दो माह तक हुआ निशुल्क इलाज 4 लाख रूपए तक का खर्च स्वास्थ्य बीमा योजना से मिली राहत
बांसवाड़ा,24 मई/मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आड़ीभीत छोटी सरवन के दिनेश को बड़ी राहत मिली है। दिनेश का दो माह तक उदयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चला, लेकिन उसे एक रूपया भी खर्चे नहीं करना पड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि छोटी सरवन ब्लॉक के आड़ीभती निवासी दिनेश कई सालों से मुंह में बार-बार छाले आने पर परेशान था। वह छोटी सरवन सीएचसी में इलाज के लिए आया था। यहां पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश मईड़ा से दिनेश ने मुलाकात की। इस पर डॉ मुकेश मईड़ा ने कैंसर का संदेह होने पर उदयपुर के एक निजी अस्पताल में संपर्क किया और चिरंजीवी योजना के पैकेज के बारे में जानकारी ली। जिस पर दिनेश के सभी दस्तावेज तैयार कर उदयपुर भेजा। यहां पर जांच में पाया गया कि दिनेश को जबड़े का कैंसर है। इस पर उदयपुर के अनंता अस्पताल में दो माह तक दिनेश भर्ती रहा और चिरजीवी योजना से इलाज होने पर कैंसर से जीत गया है। दिनेश की सात राउंड में कीमोथेरेपी भी हुई।
बीसीएमओ डॉ मुकेश मईड़ा ने बताया कि लगभग 4 लाख रूपए का पैकेज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुआ। 38 वर्षीय दिनेश गांव में ही प्लंबर का काम करता है। ऐसे में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से उसे बड़ी राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि डॉ मुकेश मईड़ा ने भी इससे पूर्व अपने स्तर पर गंभीर रोगियों की पहचान कर उदयपुर भेजा था। जहां पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
जिला कलेक्टर चिरजंवी स्वास्थ्य बीमा को लेकर चिकित्सको दिए निर्देश
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर शर्मा ने भी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिए थे कि अस्पताल में कोई गंभीर बीमारी से पीडि़त रोगी आता है और उसे रेफर करना पड़े तो रेफर के साथ ही साथ चिरंजीवी योजना की जानकारी भी दे। ताकी वह निजी अस्पतालों में भी निशुल्क इलाज करवा सके। साथ ही रोगी की समस्या के अनुरूप उसे इलाज की सलावह देवें। इसके बाद छोटी सरवन बीसीएमओ ने एक अभियान के तौर पर काम कर योजना का लाभ दिलवा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले 10 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज मिलता था, जो अब 25 लाख रूपए कर दिया है।
बांसवाड़ा-(नवाचार)
राज्य सरकार की मुख्य फ्लैगशिप योजना उडान – जिला कलेक्टर की पहल पर राजीविका की एक्टिव कैडर कार्य करेगी उड़ान-सखी के रूप में।
बांसवाडा, 24 मई/ उड़ान योजना के अंतर्गत मुख्य सचिव महोदया के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उड़ान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बेहतर उपाय खोजने एवं मानक संचालन प्रक्रिया के निर्धारण के निर्देशों के पालना के अनुरुप जिला कलेक्टर श्री प्रकाश चंद्र शर्मा के पहल पर राजीविका के एक्टिव कैडर उड़ान सखी के रूप में उड़ान योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं हर घर तक इसकी उपयोग एवं निस्तारण की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु उड़ान सखी के रूप में काम करेगी।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश के पश्चात राजीविका एवं समेकित बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक ब्लॉक में उड़ान योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर जिले के समस्त ब्लॉक की एक्टिव कैडर को उड़ान सखी के रूप में उड़ान योजना की विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे उडान योजना के प्रचार प्रसार साथ ही इसकी बेहतरीन व प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी।
इसी क्रम में आज आनंदपुरी अरथुना बागीदौरा ब्लॉक की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने मौजूद सभी राजविका की उड़ान सखी को उड़ान योजना की जानकारी प्रदान की साथ ही उनको उड़ान सखी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया । जिला कलेक्टर श्री शर्मा ने राजीविका की प्रचार सखी के द्वारा महंगाई राहत शिविरों में योगदान की सराहना की। उड़ान सखी के इस नवाचार से इस योजना का प्रचार प्रसार होगा साथ ही इसके बैटर इंप्लीमेंटेशन से सभी को लाभ होगा। प्रतिदिन 3 ब्लॉक के उड़ान सखियों के प्रशिक्षण हेतु वर्चुअल लिंक जारी करके समस्त ग्राम संगठन अथवा समूह की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उड़ान सखी के प्रशिक्षण कार्यशाला में उर्वशी व्यास उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, डीपीएम राजीविका, डीएम आईबी वसीम कुरेशी , दीपक चौबीसा,श्री पीटरसन बसरा ,नरेंद्र सिंह राठौर ,दीपक तंबोली ,राजाराम पाटीदार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।