इंद्रधनुष 2023 – अमृत काल ग्रीष्मकालीन निःशुल्क विद्यार्थी शिविर शुरू

उदयपुर, 23 मई। सीसीआरटी क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक शिक्षा से जोड़ने, प्रतिभा को विकसित करने, स्थानीय कला का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को आदिनाथ उमावि हिरण मगरी में हुआ।
क्षेत्रीय केंद्र परामर्शक ओमप्रकाश शर्मा ने सीसीआरटी के बारे में व इस 10 दिवसीय शिविर के उद्देश्यों एवं विषय विशेषज्ञों एवं शिल्पकारों द्वारा सिखाये जाने वाले कला व शिल्प के बारे में जानकारी दी। विद्यालयों के ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों को अपनी रुचि, प्रतिभा को ओर विकसित करने में यह शिविर उनको लाभान्वित करेगा। शिविर के प्रथम दिन क्षेत्र के विभिन्न राजकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों के 75 विद्यार्थी ने भाग लिया। प्रथम दिन सिराजुद्दीन ने बंधेज, सुश्री प्रीति निमावत ने मांड़ना, सुश्री पंकज कुमारी मालवीय ने प्राकृतिक अपशिष्ट के खिलौने बनाने व सुनील टांक ने मूकाभिनय का प्रशिक्षण दिया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य ऋतु भटनागर व निदेशकएच. एस. कंठालिया ने आभार जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!