जिला उद्योग केन्द्र में एक दिवसीय सुविधा शिविर 25 को 

उदयपुर, 23 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र परिसर, मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र, उदयपुर में एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन 25 मई को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित योजनाएं, उद्यम रजिस्ट्रेशन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमअधिनियम 2019, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2023, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, हस्त शिल्पियों एवं बुनकरों के आई.डी. कार्ड जारी करने संबंधी रिप्स-2022 योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही शिविर में उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में आ रही परेषानियों का समाधान किया जाएगा।

नवोदय स्कूल – अभ्यर्थी 31 मई 2023 तक कर सकेंगे आवेदन
हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा प्रश्न पत्र

उदयपुर, 23 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय, की कक्षा 11 वीं में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है। प्राचार्य महबूब अली ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में उपलब्ध सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश मेरिट के बजाय परीक्षा के जरिए होगा। यह प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेष परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइटूूण्दअेुण्वतह पर किए जा रहे है।
कक्षा 10 वीं का अध्ययन और निवास का जिला समान होना जरूरी
प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पात्रता भी निर्धारित की गई है, जिसमें अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। वहीं कक्षा 10वीं का अध्ययन और निवास का जिला समान होना चाहिए तभी अभ्यर्थी को जिला मेरिट में शामिल किया जा सकेगा।
बहुविकल्पीय होगी चयन परीक्षा
प्रवेष के लिए होने वाली चयन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसमें मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। विद्यार्थी पाठ्यक्रम तथा चयन मापदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से जानकारी ले सकेंगे।

घूणी माता में विकास कार्य एव भीलू राणा स्मारक का शिलान्यास आज
उदयपुर, 23 मई। उदयपुर के मावली ब्लॉक में घूणी माता में विकास कार्य एव भीलू राणा स्मारक का शिलान्यास समारोह 24 मई को सुबह 11.30 बजे राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व प्रधान पुष्कर डांगी होंगे।
उप वन संरक्षक सुपोंग शशि ने बताया कि यह कार्य कारणी संस्था वन विभाग उदयपुर (उत्तर) द्वारा करवाया जाएगा। इसके लिए वित्तीय सहयोग नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा दिया गया है जिसमें मुख्य कार्य द्वार निर्माण, ईको ट्रेल व पक्की दीवार निर्माण, राणा पूंजा की मूर्ति का जीर्णोद्धार, व्यू पोइन्ट, चिल्ड्रन पार्क, सीटिंग बेंच, अधिक से अधिक टोल प्लांट लगाकर हरा भरा करने का कार्य किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!