650 केडेट्स ले रहे है भाग
उदयपुर 17 जुलाई / एनसीसी के तीसरे 10 दिवसीय आवासीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आगाज जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन के सभागार में हुआ। कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल ने बताया कि षिविर में डुंगरपुर, बांसवाडा के 650 से महिला एवं पुरूष कैडेट्स भाग ले रहे है। 10 दिवसीय षिविर को लेकर केडेट्स में भारी उत्साह है। सुबह 05 बजे से सायं 08 बजे तक चलने वाले षिविर में केडेट्स को योग, फायरिंग, मेप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी दी जायेगी। षिविर में सांस्कृतिक एवं खेलकूल प्रतियोगिता भी आयोजन किया जायेगा।