35 हजार रुपए की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर इकाई ने गुरुवार को शहर के गोवर्धनविलास थाने के एक एएसआई को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह राशि उसने थाने में दर्ज मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट—अंतिम प्रतिवेदन)लगाने के एवज में ली थी।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में गोवर्धनविलास थाना परिसर से सहायक उप निरीक्षक एएसआई मनोहर लाल को 35 हजार रुपए की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसने यह राशि थाने में दर्ज मामले के एफआर लगाने के एवज में मांगी थी। एएसपी ओझा ने बताया कि संबंधित मामले की फाइल एसीबी ने जब्त कर ली है तथा रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए एएसआई के घर की तलाशी के लिए भी एक टीम भेजी गई है। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!