उदयपुर 11 मई। माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 24 मई तक भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर में कला महोत्सव 2023 का आयोजन होगा। संस्थान की निदेशक श्रीमती अंजलि राजोरिया ने बताया कि संस्थान द्वारा पहली बार कला महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित आश्रम छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं यथा एकल गीतए एकल नृत्यए समूह गीतए समूह नृत्य, चित्रकला एवं हस्तशिल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र.छात्राओं का राज्य स्तर कला प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा, साथ ही जनजाति हस्तशिल्पए चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रभारी महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि आयोजन में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी आज
उदयपुर 11 मई। भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से उदयपुर जिले में स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता एवं जी.20 की भारत की अध्यक्षता के संबंध में जनजागरूकता हेतु अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 12 मई को किया जाएगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि उदयपुर जिले के समस्त 20 ब्लॉक की 104 सरकारी स्कूलों की प्रतियोगिता एक ही दिन 12 मई को सुबह 10 बजे पांच सेंटर कैलाशपुरीए भीडरए अदकालियाए खेरवाड़ा एवं फलासिया पर होगी। इस प्रश्नोत्तरी में कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। हर स्कूल से दो छात्रों की एक टीम इस प्रश्नोत्तरी में भाग लेगी। यह प्रश्नोत्तरी ब्लॉकए जिलाए राज्यए ज़ॉन एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी। हर स्तर पर प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से नकद पुरस्कार मिलेगा। इसमें ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रथमए द्वितीय व तृतीय टीम को क्रमशः 5 हजारए 4 हजार व 3 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
एलडीएम ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक बडगांवए गिर्वाए सायरा व गोगुन्दा की प्रतियोगिता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैलाशपुरी में ब्लॉक भीडरए मावलीए वल्लभनगरए लसाडिया व कुराबड़ की भैरव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीडर मेंए ब्लॉक सलूंबरए झल्लाराए सराडाए सेमारी व जयसमंद की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अदकालियाए ब्लॉक खेरवाड़ाए नयागांव व ऋषभदेव की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेरवाड़ा तथा ब्लॉक फलासियाए झाड़ोल व कोटड़ा की प्रतियोगिता महात्मा गाँधी राजकीय स्कूल फलासिया में आयोजित होगी।
जनवि में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए निःशुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
उदयपुर 11 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय मावली की समानान्तर प्रवेश चयन परीक्षा के तहत सत्र 2023.24 में कक्षा 11 की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु निःशुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्राचार्य महबूब अली ने बताया कि अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से निःशुल्क आवेदन कर सकता है। इस वर्ष अभ्यर्थी को कक्षा 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी होगी। शैक्षणिक सत्र 2022.23 में सीबीएसईए स्टेट या अन्य बोर्ड से कक्षा 10 के अध्ययनरत अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए ऑप्शन 1 व 2 जून को नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे तक आयोजित होगी।
प्राचार्य ने बताया कि आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता के तहत अभ्यर्थी उदयपुर जिले की सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2022.23 के दौरान कक्षा 10 में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्म दिनांक 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के मध्य हो तथा केवल भारतीय नागरिकए जिन्होंने भारत में कक्षा 10 का अध्ययन किया हैए आवेदन करने के पात्र है। ऑनलाईन आवेदन व परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट तथा हैल्प डेस्क नंबर 7014906658 व 9785649757 पर सम्पर्क कर सकते है।