उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी स्थित सांवरिया सेठ को मध्यप्रदेश से आए भक्त ने चांदी से बना पेट्रोल पम्प भेंट किया है। बताया गया कि भक्त ने सांवरियाजी प्रभु के समक्ष अपने बंद पेट्रोल पंप को फिर से चालू करने तथा पंप का लाइसेंस बहाल होने पर यह मन्नत की थी। जिसके पूरा होने पर उसने एक किलोग्राम 83 ग्राम चांदी से पेट्रोल पंप बनवाया और मंदिर मंडल को भेंट किया।
नाम रखा श्री सांवरिया जी पेट्रोल भेट
बड़ीसादड़ी के श्रवण कुमार जायसवाल बताते हैं कि मध्यप्रदेश के नागदा शहर में रहने वाले उनके साले लखन जायसवाल (22) ने सपरिवार आकर चांदी का पेट्रोल पम्प मंदिर में समर्पित किया। जिसे श्रीसांवरियाजी पेट्रोल पम्प नाम दिया है। इसमें तरल ईंधन भरने की दो प्रतिकृतियां बनाई गई हैं, जिसमें एक पर पेट्रोल और दूसरे पर डीजल लिखवाया है।
डेढ़ साल से बंद पड़ा था पेट्रोल पंप
लखन जायसवाल का कहना था कि उसका नागदा शहर में साईंकृपा नाम से केमिकल फर्म है। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप भी था जो पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा था। इसको लेकर लखन काफी परेशान था। अपने बहनोई के आग्रह पर वह श्री सांवरिया जी आया और यहां मन्नत मांगकर गया था। अब उसके बंद पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी बहाल हो गया और पेट्रोल पम्प चलने लगा। इस खुशी को जताने के लिए और अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यह चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया गया।
मध्यप्रदेश से आए सांवरियाजी के भक्त ने चढ़ाया चांदी से बना पेट्रोल पंप
