आरोपी इंदौर का रहने वाला, दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन
उदयपुर। शहर के धानमंडी क्षेत्र की मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में एक महिला पर तेजाब फैंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेजाब फैंकने वाला और कोई नहीं, बल्कि पीड़िता का पति निकला। तेजाब से महिला का चेहरा, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने महिला को तत्काल एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। धानमंडी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर ढाई बजे की है। तब स्कूटी से मेडिसन लेने पहुंची महिला पर मोहित रोहिड़ा(40) नामक युवक ने तेजाब से हमला कर दिया। वह शीशे के ग्लास में तेजाब लेकर आया था। तेजाब के असर से महिला का चेहरा, गर्दन तथा हाथ बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उसके चेहरे पर पानी-दूध डालते हुए उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार तेजाब फेंकने वाल व्यक्ति महिला का ही पति बताया जा रहा है जिनके बीच तलाक की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
गिलास में तेजाब भरकर लाया था, गली में छिपाकर रखा हुआ था
पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित रोहिड़ा ने अपनी पत्नी पर तेजाब डालने की तैयारी कर ली थी। वह इंदौर में रहता है लेकिन बीच—बीच में उदयपुर आता रहता है। वह पत्नी पर हमला करने के लिए पहले से ही तेजाब से भरा ग्लास लाया और उसे गली में छिपाकर रख दिया। जब सेक्टर-14 स्थित निवासी पीड़िता अपनी भाभी के साथ मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में दवा लेने पहुंची थी। उस पास की गली में उसका पति छिपा हुआ था। महिला ने दवा लेने के लिए जैसी ही अपनी स्कूटी खड़ी की, तभी आरोपी मोहित ने गिलास में भरा तेजाब उस पर फैंक दिया और भाग निकला। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए और महिला चीखती हुई सड़क पर गिरकर छटपटाने लगी तो उन्हेांने उसे संभाला। पीड़ित महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
16 साल पहले शादी, पिछले साल से अलग रह रहे
पुलिस के अनुसार 16 साल पहले पीड़िता की शादी मोहित से हुई थी। दोनों के 15 साल का एक लड़का और 12 साल की एक लड़की हैं। कुछ समय से इनके बीच अनबन के चलते तलाक तक मामला जा पहुंचा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पत्नी पर तेजाब फैंककर भागा युवक, झुलसी महिला को लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
