चिकित्सक अपने केरियर की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्र से करे – प्रो. सारंगदेवोत

सांस्कृतिक कार्यक्रम मृदंग 2023 का हुआ समापन
राजस्थानी, पंजाबी रिमिक्स गानों पर जमकर दी प्रस्तुतियॉ
प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

उदयपुर 04 मई / राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से कृषि भवन के सभागार में विद्यार्थियों की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव ‘‘ रिद्म 2023 ’’  का शुभारंभ कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत,  कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। आयेाजन सचिव डॉ. लीली जैन ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों ने राजस्थानी रिमिक्स, एकल गायन, एकल नृत्य, समुह नृत्य, केट वॉक के साथ साथ विद्यार्थियों ने पंजाबी रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुतियॉ दे अतिथियो का मन मोह लिया।
महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने भावी चिकित्सकों का आव्हान किया कि वे अपने केरियर की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्रों से करे। आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा का अभाव है जिसे आप युवाओं को पूरा करना होगा। मरीजों की सेवा करने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि खेल एवं संगीत के माध्यम से कोई भी व्यक्ति रातो रात स्टार बन सकता है, आवश्यकता है निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ इस क्षेत्र में उतरने की। इसके माध्यम से आमजन को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। आज के समय में युवा को हर विधा मेें पारंगत होना आवश्यक है।
संचालन इशिता जैन, रित अरोड़ा ने किया जबकि आभार प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने दिया। समारोह में महाविद्यालय के अकादमिक, गैर अकादमिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने जमकर समारोह का लूफ्त उठाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!