महंगाई राहत शिविरों में हर वर्ग हो रहा लाभान्वित
उदयपुर, 4 मई। राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे महंगाई राहत शिविर में सभी वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। यह शिविर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक महंगाई से राहत प्रदान कर रहे हैं। इन शिविरों में लोगों को रोजगार गांरटी प्रदान करने के साथ ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं, परिवार में अनहोनी होने पर बीमा योजनाएं, 100 युनिट तक निःशुल्क बिजली व्यवस्था, 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने जैसे लोककल्याणकारी कदम से ग्रामीणों को सुकून मिला है।
राहत देने के इसी सिलसिले में 4 मई गुरुवार को सराड़ा पंचायत समिति के धनकावाड़ा ग्राम में आयोजित शिविर में लाभार्थी गीता ने 7 योजनाओं में अपना पंजीकरण करवाकर महंगाई से राहत पाई और सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस नवाचार से जनता को राहत मिली है और सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इन शिविरों से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। लाभार्थी गीता ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फुड योजना, मनरेगा अब 125 दिन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना में अपना पंजीकरण करवाया है। इन सभी योजनाओं में पंजीकरण करवाकर शिविर से बाहत आती गीतादेवी ने कहा कि सही मायने में ऐसा होता है राजकाज।
जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर ऐसा प्रभावी क्रियान्वयन अभूतपूर्व है – वालाराम
उदयपुर, 4 मई। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर की ग्राम पंचायत और नगरनिकायों में चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों में हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है और समूचा राजस्थान कह रहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर ऐसा प्रभावी क्रियान्वयन अभूतपूर्व है।
गुरुवार को कोटड़ा पंचायत समिति की घाटा ग्राम पंचायत में आयोजित अस्थायी महंगाई राहत शिविर में वालाराम ने 6 योजनाओं में अपना पंजीकरण करवाया । शिविर प्रभारी व एसडीएम बीनू देवल से वालाराम ने कहा कि पहले गैस सिलेण्डर के एक हजार रुपये से भी अधिक देने पड़ते थे लेकिन अब गैस सिलेण्डर के मात्र 500 रुपये ही देने होंगे। इसके अलावा अन्य योजनाओं से जुड़कर वालाराम के चेहरा खुशी से झूम उठा। उसने कहा कि उसने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फुड योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना में अपना पंजीकरण करवाया है। उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया और कहा कि इन शिविरों के आयोजन से अब हर पात्र परिवारों को लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
–000–