विद्यापीठ – डॉ. तरूण श्रीमाली बने रजिस्ट्रार
रिसर्च एवं डवलपमेंट पर हो फोकस ……
उदयपुर 02 मई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, ेसहित कार्यकर्ताओं ने शुभ मुहूर्त में डॉ. श्रीमाली को माला, उपरणा एवं पगड़ी पहनाकर नवीन पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ कार्यकर्ताओं की संस्था है, इसे सामुहिक भागीदारी से ओर उपर ले जाना। निष्ठावान एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की वजह से ही आज विद्यापीठ विश्व स्तरीय संस्था बनी। प्रो. सारंगदेवोत ने सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया आने वाली नेक विजिट में ए प्लस प्लस की तैयारी करनी है एवं रिसर्च एवं डवलमेंट पर अधिक फोकस करना है। तकनीकी के इस समय में जो विश्वविद्यालय क्वालिटी एज्यूकेशन देगा वही इस दौर में टिक पाएगा।
इस अवसर पर इस अवसर पर पीजी डीन प्रो. जीएम मेहता, डॉ. पारस जैन, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. राजन सूद, डॉ. लीली जैन, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. लाला राम जाट, डॉ. नवल सिंह राजपूत, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. हीना खान, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. भूरालाल श्रीमाली, डॉ. मानसिंह चुण्डावत, भगवती लाल सोनी, डॉ. आशीष नंदवाना, डॉ. भारत सिंह देवडा, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. प्रदीप शक्तावत, डॉ. नजमुद्दीन, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, उमराव सिंह, डॉ. हिम्मत सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवती लाल श्रीमाली, डॉ. दिनेश श्रीमाली, मुर्तजा, विजय लक्ष्यी सेानी, डॉ. प्रियंका सोनी, रतन डांगी, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. रोहित कुमावत, सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्रीमाली को माला, उपरणा पहना कर स्वागत किया।