राजसमन्द जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 7670 पंजीकरण

राजसमंद।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आम जन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 7670 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। 54 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 35 एवं नगरीय वार्डाे में 5 शिविर आयोजित किए गए। आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 37744 कार्डों का वितरण किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर
राजसमन्द मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय आत्मा, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र बीकावास, कुम्भलगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओडा, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेडा, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालागुमान, देवगढ़ मंे राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालेसरिया।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
3 मई के शिविरः-राजसमन्द मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज, कुम्भलगढ़ मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरवा, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेडा, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरावास, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय लगेतखेडा।

4 मई के शिविरः- राजसमन्द मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र ओलनाखेडा, कुम्भलगढ़ मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरवा, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालों की मदार, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरावास, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय लगेतखेडा, देवगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलपुरा।

स्थायी कैंप निरंतर जारी
राजसमन्द जिले में 40 स्थायी कैंपो मंे 40 निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

विशेष विवरण – जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत राज्यावास, बेनडिया, धनेरिया तथा कुरज पंचायत समिति रेलमगरा में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा शिविर में लगाये गए काउंटर पर जाकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने शिविर में टोकन सिस्टम द्वारा लाभार्थियों को बुलाने के निर्देश दिए साथ ही छाया, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्थ रखने के निर्देश दिए जिससे की अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े ।

जिला कलक्टर ने किया उपखण्ड रेलमगरा में चल रहे महंगाई राहत केम्पो का निरिक्षण
(रेलमगरा)ः राजसमंद जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज उपखंड रेलमगरा में चल रहै महंगाई राहत केम्पो का औचक निरक्षण किया। बनेडिया और कुरज में चल रहे स्थाई महंगाई राहत केंम्प और धनेरिया ग्राम पंचायत पर चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान एंव महंगाई राहत केम्प का भी निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान जिलाधीश ने केंम्प लाभार्थीयो से व्यवस्थाओ का जायजा लिया व कोई राजकीय सुविधाओं से वंचित न रहे इस हेतू अधिक से अधिक परिवारों का पंजियन करवाने के निर्देश अधिकारीयो को प्रदान किए।

राधा पति बाबू लाल भील के पीओएस मशीन में फिंगर नही आने से उसके पंजियन में बाधा आ रही थी। इस तकनीकी समस्या का शिविर में हाथो हाथ निदान किया गया।

आज शिविर के दूसरे दिन 696 परिवारों का पंजियन करवाया इस तरह 2 दिनो में शिविर में कुल 1172 परिवारो ने अपना पंजियन करवाकर राहत की गारंटी राज्य सरकार से प्राप्त की।

साथ ही प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 के तहत राजस्व विभाग ने 35 दुरुस्तीकरण, 55 नामांतरण, 7 विभाजन 84 प्रतिलिपि, के प्रकरणो का निस्तारण किया। पंचायती राज विभाग में 5 आवासीय पट्टे, 1पेंशन, 6 मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किये। इसी तरह बाल विकास विभाग ने 80 टीकाकरण 1 पीएमवाई का काम हुआ। कृषिविभाग मे 50 मृदा नमुना संग्रहण 1 फार्म पोण्ड स्वीकृत हुआ। चिकित्सा विभाग ने 55 बीपी व शुगर की जांचे की व 80 रोगीयो को परामर्श प्रदान किया। राजस्थान रोडवेज ने 11 नये पास जारी किए।

आज के शिविर में उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, नायब तहसीलदार कैलाश चन्द्र मीणा, विकास अधिकारी फतहलाल सोनी अति. विकास अधिकारी राजेश कुमार जैन, समाज सेवी एंव नाथद्वारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप यादव, पीईईओ विजयलक्ष्मी चारण, ग्राम विकास अधिकारी किशोर कुमार,विष्णु गोचर, ब्लाक समन्वयक दिनेश गुर्जर,दिनेश गर्ग, कृषि पर्यवेक्षक मांगी लाल मेनारिया, पंचायत शिक्षक राकेश मेनारिया प्रधानाध्यापक छगन लाल रैगर अनिल सोयल, पटवारी कांता रेगर, कनिष्ठ अभियंता एवीएनएल रमाकांत मीणा, रसद विभाग से देवेन्द्र कुमार सुखवाल, सीडीपीओ राजेंद्र घोंसला, राजस्व विभाग से अविनाश बडकोदिया सहित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एंव जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!