उदयपुर, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संवेदनशील निर्णय एवं राज्य सरकार के आदेशानुसार उदयपुर में गत दिनों हुए जघन्य हत्याकांड में दिवंगत हुए कन्हैयालाल तेली के पीडि़त परिवार को राहत दी गई है। मंगलवार को दिवंगत कन्हैया लाल के दोनों पुत्रों को कनिष्ठ सहायक पद पर सरकारी नौकरी के आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक नियुक्ति आदेश जारी कर कन्हैया लाल के पुत्र तरुण कुमार तेली को कोष कार्यालय उदयपुर शहर तथा यश तेली को कोष कार्यालय ग्रामीण उदयपुर में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति प्रदान की है। कलक्टर केे निर्देश पर मंगलवार अपराह्न तहसीलदार डॉ. सुरेश नाहर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत कन्हैयालाल के घर जाकर दोनों पुत्र तरुण व यश को राजकीय सेवा की नियुक्ति पत्र प्रदान किया। दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी देने के निर्णय पर कन्हैयालाल के परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।