असम के शास्त्रीय नृत्य सत्रिया की प्रस्तुतियां

चित्तौड़गढ़ /24 अप्रैल/ सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स यूथ  चित्तौड़गढ़ चैप्टर के तत्वावधान में विरासत श्रृंखला 2023 के अंतर्गत असम के शास्त्रीय नृत्य  की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार गुरु पद्मश्री बयानाचार्य घनाकांत वोरा की शिष्या  अनवेषा मोहंता की प्रस्तुतियां चित्तौड़गढ़ में  हो रही है । अन्वेशा मलेशिया , थाईलैंड , हांगकांग , इंग्लैंड , जापान , उतरी अमेरिका , आयरलैंड , कनाडा , यूएसए , श्रीलंका , फ्रांस , न्यूजीलैंड आदि कई देशों में प्रशिक्षण दे चुकी है ।  पूर्व राष्ट्रीय  कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर ने बताया कि सत्रिया  की प्रस्तुतियां चित्तौड़गढ़ व गंगरार में होगी। पहली प्रस्तुति सुबह 8:30 बजे सेंती स्थित यूरोपियन किड्स स्कूल  में होगी।
दूसरी प्रस्तुति मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार में दिन में 3:30 बजे होगी ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!