प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा चिन्हित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ

भीलवाड़ा, 24 अप्रैल। प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक जिले में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किये जा रहे है। शिविरों में चिन्ह्ति 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महंगाई राहत कैंप का शुभारम्भ फीता काटकर किया।

कैलाशी देवी को मिलेगा 5 योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ

कैंप में योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। इस कड़ी में गारंटी कार्ड वितरण की शुरुआत श्री जाट द्वारा भीलवाड़ा की सांगानेरी गेट निवासी श्रीमती कैलाशी देवी को देकर किया गया। कैलाशी देवी को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना-घरेलू सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा।

राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सहित लोकतंत्र की नीव रखने वाले महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप की सम्पूर्ण राजस्थान में शुरुआत की है जिसके अंतर्गत राजस्थान में कैंप लगेंगे।

श्री जाट ने कहा की सभी जन प्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी है की वे कैंपो में अधिकाधिक भाग ले तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो का पंजीयन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अपील की कि भीलवाड़ा जिले एवं सम्पूर्ण राजस्थान में पात्र आमजन महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि आमजन को महंगाई राहत कैंप के माध्यम से अधिकाधिक लाभ मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था परिपक्व है। 24 अप्रैल से सम्पूर्ण भीलवाड़ा में महंगाई राहत कैंप की शुरूआत हो गई है।  जिसके अन्तर्गत बजट 2023-24 के अनुसार 10 योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ आमजन को दिया जाएगा।

कैंप के सुचारू संचालन के लिए सभी कैपों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, और कैंपों में पंजीयन तथा छाया-पानी की व्यवस्था की गई है। श्री मोदी ने सभी लोगों से कैंपों में भाग लेने का आहवान करते हुए कहा कि 10 योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ कैंपों में पंजीयन के पश्चात योजना की निश्चित तिथि से देय होगा, जिसके लिए आमजन अपना पंजीयन सुनिश्चित करें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी श्री विनोद कुमार, पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़, जनप्रतिनिधि श्री अनिल डांगी, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री पवन नानकानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!