24 अप्रैल से 30 जून तक लगेंगे प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत कैंप

भीलवाड़ा, 22 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

नगर परिषद क्षेत्र भीलवाड़ा के शिविर

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद भीलवाड़ा के वार्ड संख्या 1,2,3,4 के शिविर 24 व 25 अप्रैल को सामुदायिक भवन बस स्टेंड के पास पुर में आयोजित होगें।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 5,6,7,8 के शिविर 26 व 27 अप्रैल को सामुदायिक भवन नहर के पास बापू नगर में, वार्ड संख्या 9 व 10 के शिविर 28 व 29 अप्रैल को सामुदायिक भवन बीमा हॉस्पीटल के पास, वार्ड संख्या 11,12,69,70 के शिविर 1 व 2 मई को दशहरा मैदान लेबर कॉलोनी में, वार्ड संख्या 13,14,15,16 के शिविर 3 व 4 मई को कुम्भा ट्रस्ट मैदान कुम्भा सर्किल के पास में, वार्ड संख्या 18,19,20 के शिविर 8 व 9 मई को गणेश मंदिर चौक गांधीनगर में, वार्ड संख्या 21,22,23 के शिविर 10 व 11 मई को सामुदायिक भवन चन्द्रशेखर आजाद नगर में, वार्ड संख्या 17,66,67,68 के शिविर 15 व 16 मई को सामुदायिक भवन बाबाधाम में, वार्ड संख्या 24,25,27,29 के शिविर 17 व 18 मई को सामुदायिक भवन अरिहंत हॉस्पीटल के पास, वार्ड संख्या 26,41,42,43 के शिविर 23 व 24 मई को एपीजे अब्दुल कलाम सामुदायिक भवन भोपालपुरा रोड, वार्ड संख्या 28,40,44 के शिविर 25 व 26 मई को सामुदायिक भवन शास्त्री नगर नाले के पास, वार्ड संख्या 45,46 के शिविर 30 व 31 मई को तेजाजी चौक में लगेंगे।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 37,47,48 के शिविर 1 व 2 जून को मालीयों का पंचायती नोहरा नेहरू रोड, वार्ड संख्या 50,51,55 के शिविर 5 व 6 जून को सामुदायिक भवन सांगानेरी गेट, वार्ड संख्या 52,53,54 के शिविर 7 व 8 जून को सामुदायिक भवन सेक्टर 10 तिलक नगर, वार्ड संख्या 56 व 57 के शिविर 12 व 13 जून को सामुदायिक भवन शाहपुरा रोड सांगानेर, वार्ड संख्या 49,58,59 के शिविर 14 व 15 जून को सामुदायिक भवन पथिक नगर, वार्ड संख्या 60,61,62 के शिविर 16 व 17 जून को सामुदायिक भवन आर.सी.व्यास शिवाजी गार्डन के पास, वार्ड संख्या 63,64,65 के शिविर 19 व 20 जून को सामुदायिक भवन सुभाषनगर छोटी पूलिया के पास, वार्ड संख्या 30,31,32,35,36 के शिविर 21 व 22 जून को संगीत कला केन्द्र बीएसएनएल के पास, वार्ड संख्या 29,38,39 के शिविर 23 व 24 जून को प्राथमिक विद्यालय सिंधूनगर कोतवाली के सामने तथा वार्ड संख्या 33 व 34 के शिविर 26 व 27 जून को सामुदायिक भवन, आर.के. कॉलोनी में लगेंगे।

नगर विकास न्यास के शिविर

राजस्व ग्राम मलाण, जोधडास, आरजिया, बदालीखेड़ा, मालोला, धूलखेड़ा, जीपिया के प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सामुदायिक भवन रमा विहार में लगाये जायेंगे। भीलवाड़ा, पालड़ी, सांगानेर, गोविंदपुरा, आकोला, तेलीखेड़ा, तसवारिया के  प्रशासन शहरों के संग शिविर 2 मई से 4 मई तक सामुदायिक भवन इंदिरा गांधी आर.सी व्यास में लगाये जायेंगे। पांसल व बिलिया खुर्द में शिविर 10 मई से 12 मई तक सामुदायिक भवन द्वारका कॉलोनी में लगाया जाएगा।

सुवाणा, नई ईरास, केवाडा मेें शिविर 16 मई को पंचायत समिति सुवाणा कार्यालय में लगाया जाएगा। पुर, आटूण, मंडपिया, सबलपुरा, माधोपुर व गठिलाखेडा में शिविर 18 मई से 19 मई तक सामुदायिक भवन बस स्टैंड के पास पुर में तथा हरणीकला, हलेड, ओढो का खेडा, हरणी खुर्द, भोली, बिलियाकला, स्वरूपगंज, नारायणपुरा, गुवारडी के शिविर 23 मई से 24 मई तक सामुदायिक भवन पंचवटी व मांडल, संतोपुरा, कीरखेडा, स्टेशननगर, सुरास, गुडा, मालीखेडा, रायसिंहपुरा, रघुनाथपुरा, रनिंगपुरा, शत्रिखेड़ा, चन्द्रपुरा, एकलिंगपुरा के शिविर 30 मई से 31मई तक सामुदायक भवन अम्बेश हॉस्पीटल के पास में लगाये जायेंगे।

नगर विकास न्यास योजना क्षेत्र के शिविर

वार्ड संख्या/ योजना क्षेत्र 33,34,35,60,61,62 (आर सी व्यास, आर के कॉलोनी, धाधोलाई) में 5 व 6 जून को सामुदायिक भवन इन्द्रा गाँधी आर.सी. व्यास कॉलोनी में शिविर लगाया जाएगा।

नगर विकास न्यास परिसर में वार्ड संख्या 64,65 (मोहनलाल सुखाडिया नगर) में 8 व 9 जून को, सामुदायिक भवन विजय सिंह पथिक नगर में 20 व 21 जून को वार्ड संख्या 36,48,49,55,57,58,59 (वी.एस.पी.नगर तकनीकी कॉलोनी, संजय कॉलोनी) तथा सामुदायिक भवन तिलक नगर, सेक्टर-10 में 22 व 23 जून को वार्ड संख्या 42,43,50,52,53,54 (तिलक नगर) के कैंप लगाये जायेंगे।

सामुदायिक भवन पंचवटी में 24 जून को वार्ड संख्या 25, 26 (पंचवटी), सामुदायिक भवन अम्बेश हॉस्पीटल के पास में 26 व 27 जून को वार्ड संख्या 10,13,14,15,19,20,22 (आजाद नगर) के, सामुदायिक भवन सेक्टर-05 पटेल नगर में 28 व 30 जून को वार्ड संख्या 06,09,11,07,08,23,01,02,03,04 (बापु नगर, पटेल नगर, रामप्रसाद लढा नगर) के कैंप लगेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!