जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कैंप की तैयारियों की दी जानकारी
डूंगरपुर, 22 अप्रैल/मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शनिवार शाम को राज्य के सभी जिला कलक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर 24 अप्रेल से शुरू होने जा रहे महंगाई राहत कैंप की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने डूंगरपुर जिले से शुरूआत करते हुए एक-एक कर सभी जिलों में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग शिविरों पर चर्चा की।
डीओआईटी के वीसी कक्ष से जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ दीपेंद्र सिंह राठौड़, पीआरओ विपुल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वीसी में शामिल हुए।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने और जनता को महंगाई से यथासंभव राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंप की खास बात यह है कि इनमें कम दस्तावेज में ज्यादा काम होंगे।
एक जनआधार से मिलेगा 6 योजनाओं का लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि कैंप में 6 योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, इंगां शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए केवल जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा। जनाधार कार्ड के जरिए इन सभी योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ लिया जा सकेगा। वहीं, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्र परिवार को जनाधार कार्ड के साथ केवल गैस कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम देना होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू) और निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए जनाधार कार्ड के साथ बिजली के बिल पर अंकित सिर्फ ‘के नंबर’ देना होगा, वहीं मनरेगा में रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड नंबर बताना होगा।
मोबाइल पर भी दिखा सकते हैं दस्तावेज
जिला कलक्टर ने बताया कि किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल कॉपी लाने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। यदि शिविर में कोई व्यक्ति दस्तावेज की फोटो प्रति लाए, अथवा मोबाइल पर भी दिखाएं या मौखिक रूप से भी जन आधार नंबर इत्यादि की जानकारी दे, तो भी उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर आज करेंगे प्रेसवार्ता
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री रविवार को अपराह्न तीन बजे ईडीपी सभागार में महंगाई राहत कैंप को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान महंगाई राहत कैंप से जुडे विभिन्न पहलुओं की जानकारी देंगे।