उदयपुर 08 जुलाई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंधन अध्ययन संस्थान की निदेशक प्रो. अनिता शुक्ला को उत्कृष्ट सेवा के लिए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. अनिरूद्ध वाजपेयी, प्रो. एस.एस. चौधरी, डॉ. कला मुणेत, डॉ. अजय शुक्ला, ने उपरणा, बुके, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक जनुभाई कहा करते थे सौ पेड लगाना आसान है, लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत मुश्किल है। वे संस्था में कार्य करने वाले व्यक्ति को कर्मचारी नहीं, कार्यकर्ता मानते थे। संस्था का कार्यकर्ता संस्था की पुंजी है। 1937 में स्थापित एक छोटे से वृक्ष ने आज विशाल वट वृक्ष का रूप ले लिया है। समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओें की बदौलत संस्था आज इस मुकाम पर पहुंची।
इस अवसर पर प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. पारस जैन, डॉ. लाला राम जाट, डॉ. हीना खान, डॉ. निरू राठौड़, डॉ. शिल्पा कंठालिया, भगवती लाल सोनी, डॉ. भारत सिंह देवडा, डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. मधु मुर्डिया, डॉ. दिनेश श्रीमाली, रतन डांगी, हर्ष दाधीच, डॉ.़ नजमुद्दीन, डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. सुनील चौधरी, चितरंजन नागदा, डॉ. नवीन दीक्षित, डॉ. विनीत जैन, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. प्रेरणा भाटी, डॉ. उषा चौहान, निजी सचिव कृष्णकांत कुमातव, जितेन्द्र सिंह चौहान, उमराव सिंह राणावत, जोध सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने प्रो. शुक्ला का माला, उपरणा अ़ोढा कर सम्मान किया।