विद्यार्थियों को मानसिक संबलन सुरक्षा प्रदान करने के दिशा-निर्देश जारी
उदयपुर, 10 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित कोचिंग संस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं इनमें अध्ययनरत निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन सुरक्षा प्रदान करने के लिए जारी दिशा निर्देश 2022 की क्रियान्विति हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 102 में यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और बताया कि इसके दूरभाष नंबर 0294-2414620 है। इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्यामसुंदर डॉ.कुमावत को नियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति का गठन
इसी प्रकार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष व एडीएम प्रशासन सदस्य सचिव होंगे। समिति के सदस्य जिला परिषद सीईओ, नगर निगम आयुक्त, यूआईटी सचिव, सीएमएचओ, एएसपी शहर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जिले के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के 2 प्रतिनिधि जिनमें अनुष्का कोचिंग के राजीव सुराणा व सारथी कोचिंग के महेंद्र सिंह भाटी, अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों में से 2 प्रतिनिधि जिनमें डॉ. सरिता जयपुरी व निरंजन सिंह चुंडावत, महिला अधिकारिता उपनिदेशक, संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाले दो एनजीओ प्रतिनिधि जिनमें बीएन संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ व राजस्थान बाल कल्याण समिति के सूर्यवर्धन सिंह चारण, दो मनोवैज्ञानिक डॉ.नीतिशा सेडरिक व डॉ. दिप्ती कोचर को सदस्य बनाया गया है।
कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक होंगे नोडल:
कोचिंग संस्थाओं पर नियंत्रण के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान की दृष्टि से सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा को नोडल विभाग नियुक्त कर जिले में संचालित कोचिंग संस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक संबल व सुरक्षा प्रदान करने संबंधी सरकार द्वारा जारी समस्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने और औचक निरीक्षण के साथ ही प्रत्येक माह जिला स्तरीय बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक 12 को
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक बुधवार 12 अप्रैल सुबह 9.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने दी।