राजसमंद। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने अधिकारियों को प्रशासन गाँवो के संग/ प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं 24 अप्रैल से लगने जा रहे महंगाई राहत कैंप के लिए पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों की लंबित बजट घोषणाओं की स्थिति जानी एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, सीएमएचओ डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, उप निदेशक आईसीडीएस एन एल मेघवाल, सीडीईओ रविंद्र तोमर, उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह राणावत, महिला अधिकारिता से सहायक निदेशक रश्मि कौशिक, समाज कल्याण सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
राजसमंद। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 11 अप्रेल पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए।
राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के प्रवेश पत्र जारी
राजसमंद। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा कक्षा षष्टम सत्र 2023-24 का आयोजन 29 अप्रेल को राजसमन्द जिले के 30 परीक्षा केन्द्रो पर किया जायेगा। इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर चुके है। यह जानकारी ज.न.वि के प्राचार्य ने दी।
उन्होने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति वेबसाइट www.navodaya.gov.in@cbseitems.rcil.gov.in का अवलोकन करें। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट नही हो पायेगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दिये गये दिशा निर्देशो का अवलोकन कर उसकी पालना करना सुनिश्चित करेगे।
अल्पसंख्यकों से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन 20 अप्रेल 2023 तक
राजसमंद, मुख्यमन्त्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न सूचिबद्ध कोचिंग संस्थानो में निःशुल्क कोचिग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 20 अप्रेल 2023 तक किये जा सकते है।यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।
उन्होने बताया कि मुख्यमन्त्री अनुप्रति कोचिग योजनार्न्तगत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिऐ आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं यथा आईएस/ आरएस/ रीट/ पटवारी/ कॉस्टेबल/ इंजीनियर/ मेडिकल/क्लैट इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ठ ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी) के पात्र अभ्यर्थियों से सत्र 2023-24 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह कोचिंग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानो के माध्यम से निःशुल्क करवाई जावेगी।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन SSO Portal (https://SSO. Rajasthan.gov.in) द्वारा SJMS SMMS APP पर ऑनलाईन किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिऐ कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (7011767131) से सम्पर्क करे। उन्होने बताया कि जिनके परिवार की वार्षिक आय रू 08 लाख प्रति वर्ष से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों।
पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित
राजसमंद। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने दी। उन्होंने बताया कि राजसमंद में पंचायत समिति बिलोता में सरपंच तथा नरदास का गुड़ा, कोशीवाडा, भैंसाकमेड में वार्ड पंच के चुनाव कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरपंच एवं पंचों के उपचुनाव के लिए 17 अप्रेल को लोकसूचना जारी होगी और 30 अप्रेल को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पेश होंगे और 1 मई इनकी जांच की जाएगी। 1 मई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी तथा इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 7 मई को सवेरे 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान और इसी दिन मतगणना की जाएगी।
जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला
का आयोजन 12 बुधवार अप्रेल को
राजसमंद। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के चहुँमुखी विकास के लिए वर्ष 2023-24 में कृषि बजट पेश किया गया है। जिनमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामिण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, ऊर्जा, सहकारिता, पशुपालन एवं जनजातिय क्षेत्रिय विकास विभागों की गतिविधियों को शामिल किया गया है। इन बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 12 अप्रेल को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। यह जानकारी संयुक्त निदेशक कृषि वि. कैलाश चन्द मेघवंशी ने दी।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम के लिए नॉडल अधिकारी के रूप में टी.के.जोशी अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार मुख्यालय को नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला राजसमंद से जिला प्रमुख, विधायक, प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ जिले के प्रगतिशील कृषक भाग लेगें।
उक्त कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी पावर पाईन्ट इत्यादि माध्यम से अवगत करवाया जायेगा।