ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 6 अप्रैल को तथा उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 13 अप्रैल को

चित्तौड़गढ़, 05 अप्रैल। जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 6 अप्रैल को 11 बजे से 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा ने बताया कि ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य सचिव महोदया द्वारा जिले में  भदेसर  उपखंड की ग्राम पंचायत कुंथना, बेगूं उपखंड की ग्राम पंचायत नंदवई एवं राशमी की ग्राम पंचायत अड़ाना में आयोजित ग्राम पंचायत जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। अतः समस्त ग्राम पंचायतों में उपखंड अधिकारी स्वयं की अध्यक्षता में जनसुनवाई करेंगे। इसी क्रम में 13 अप्रेल को जिले के समस्त उपखंड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

स्वीप गतिविधियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंस

अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित जिले के आला अधिकारी हुए शामिल

चित्तौड़गढ़, 5 अप्रैल। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान की जाने वाली स्वीप गतिविधियों व जिला स्वीप प्लान तैयार करने के संबंध में निर्वाचन विभाग, राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला परिषद के सीईओ राकेश पुरोहित सहित जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में चुनावों में नागरिकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। चुनावों में व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाता सूचियों को दुरुस्त रखने, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, जागरूकता दलों का प्रशिक्षण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही, जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के पुनर्गठन कर कार्ययोजना तैयार करने, पार्टनर विभाग के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर समन्वय करने, सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग, जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार करना तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने आदि के बारे में जानकारी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!