भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा-जो वादाखिलाफी करेगा जनता उसका बैण्ड बजा देगी

उदयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में उसूल है कि जो वादाखिलाफी करता है उसका बैण्ड बजा दिया जाता है। यहा तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानो एवं बेरोजगारो के साथ धोखा किया है। ऐसी सरकार को जनता आने वाले चुनावो में सबक सिखा देगी। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने मंगलवार को भीलवाड़ा मंे आयोजित जनआक्रोश महारैली के दौरान उपस्थित जनसमूहो को कही।
उन्होंने कहा कि सुशासन की बात करने वाली राजस्थान सरकार भगवान राम का नारा लगाने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाती है। सीकर में राम दरबार का मंदिर जेसीबी से तोड़ा जाता है। सरकार बचाने के लिये बडे वकील खडे कर दिये जाते हैं किन्तु आतंकवादी बरी हो जाते है, क्योकि सरकार न्यायालय में ढंग से पैरवी नही कर पाती है। जबकि आतंकवादी 18 वकील खडे करके बच जाते है। उन्होने सरकार के डबल ऐजी पर प्रश्नचिन्ह् खड़ा किया। साथ ही भाजपा नेताओं ने भीलवाड़ा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी कई गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय भाजपा नेताआंे ने प्रदेशाध्यक्ष जोशी को हनुमानजी को सोठा एवं त्रिशूल भेट किया। वही प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठोड को तलवार भेंट की। जनसभा को सांसद सुभाष बहेडिया,विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पार्टी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, पूर्व न्यास चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल इत्यादि ने संबोधित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!