उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड 53 वा उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा स्थानीय संघ बड़गांव जिला उदयपुर द्वारा श्रीमान कांतिलाल जी जैन एवं सक्रिय रोवर ललित गमेती के जन्मोत्सव पर आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को एक लघु रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर के ब्लड बैंक में आयोजित किया रक्तदान प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि संघ द्वारा 26 वा रक्तदान शिविर था जिसमें से 37 रक्त वीरों ने रक्तदान किया कांतिलाल जैन द्वारा 61 वी बार रक्तदान किया गया शिविर संचालक रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत ने सभी रक्तदाता एवं व्यवस्थापक को ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया इस अवसर पर पूर्व सचिव श्रीमान किशन लाल सालवी वर्तमान सचिव, लक्ष्मण सिंह चौहान ,कृष्णकांत पुरोहित ,मुकेश कुमावत ,रोशन प्रजापत, निखिल कुमार ,वीरेंद्र सिंह रोशनी बॉस ललित गमेती ,प्रदीप गमेती आदि उपस्थित रहकर सराहनीय कार्य किया एवं रक्तदान किया इस अवसर पर एयरटेल के ZSM मयंक सर ने भी रक्तदान किया अंत में मुकेश कुमावत ने सबको धन्यवाद और आभार व्यक्त किया
37 रक्तविरो द्वारा किया रक्तदान
