जैन अध्यक्ष एवं त्रिपाठी सचिव चुने गये

भीलवाड़ा 01 अप्रैल । एस.बी.बी.जे. निवृतमान सदस्य संस्थान भीलवाड़ा के सदस्यो की साधारण सभा की बैठक गोविन्दम् युनिक रिसोर्ट में आयेजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र कुमार जैन,सचिव पद पर सुमन्तु त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पद पर बद्रीनारायण अरोड़ा,उपाध्यक्ष पद पर चैनसुख जीनगर,सुभाष जैन,दीनबन्धु जोशी,प्रभु सिंह राणावत, सहसचिव प्रदीप चैधरी,संगठन सचिव सुरेश खण्डेलवाल, सांस्कृतिक सचिव पद पर रमेश चोहान,कार्यकारिणी सदस्य जगदीशचन्द काबरा,सत्यनारायण ईनाणी,आर.के.शर्मा,अशोक कुमार पुरोहित,उमेशचन्द्र शर्मा,लोकेश कुमार आड़ा,विनोद कुमार वर्मा,बी.एम.मोदी,ओमप्रकाश अग्रवाल,अजय कुमार गुप्ता,स्वागत समिति सदस्य एस.एम.कलवानी,रूपलाल लढ़ा, नवीन गुप्ता एवं चिकित्सा सहायता प्रभारी के.एन.त्रिपाठी को चुना गया। इस दौरान जी.के.जैन,एस.के.जैन,आर.के. जागेटिया,दीनबन्धु जोशी,भेरूलाल रेगर इत्यादि उपस्थित थे। संचालन रमेश चौहान ने किया।

9वी फेडरेशन कप ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान चैंपियन
भीलवाड़ा 01 अप्रैल। ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि महाजन भवन हरिद्वार में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित 12वीं जूनियर,चैथी यूथ एवम 9वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुऐ चैंपियनशिप अपने नाम की,राजस्थान की माया विश्नोई कप्तान,तुलसी छिपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुऐ अपने सभी मैच जीत कर स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सबजूनियर में सोनम कँवर ने कांस्य पदक जीता,बालक वर्ग में सूर्यभान सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल,मिक्स डबल में गोविंद,संतोष,कविता,युवराज, कांस्य पदक प्राप्त किया,डबल बालिका वर्ग में पायल, वैष्णवी,वंशिका ने स्वर्ण पदक जीता,बालक वर्ग यूथ में हिमांशु ने कांस्य पदक जीता,बालिका वर्ग में रिमझिम राठौड़, टीना कुमावत,ने सिल्वर मैडल जीत कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी पूजा साहू,सुमन साहू,रीना गुजर थी

डीएमएफटी की बैठक में राजस्व मंत्री जाट ने अधिकारियो को लिया आडेहाथों
भीलवाड़ा 01 अप्रैल । जिला कलेक्टर सभागार मे शनिवार को डिस्ट्रीक मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट उर्फ डीएमएफटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने अधिकारियो को आडेहाथों लेते हुए कई मुद्दो पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को जांच कराने के निर्देश दियें। वही सांसद सुभाषचन्द बहेडिया ने बैठक से पहले बैठक का एजेण्डा नही मिलने पर नाराजगी जताई। मंत्री जाट ने कहां कि डीएफएफटी फंड से बनी सड़के छः महिने मे टुट रही है। इसके लिये कनिष्ठ अभियंताओ की जिम्मेदारी निश्चित की जायें। बैठक में राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी,आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा,सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी,पूर्व विधायक विवेक धाकड,पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनिल डांगी,चेतन डिडवानिया,प्रक्षिशु आईएस गौरव बुडानिया,जिला परिषद सीईओ डाॅ. शिल्पा सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थें।

भीलवाड़़ा में सकल श्वेतांबर समाज एक साथ मनायेगा महावीर जयंती
भीलवाड़़ा 01 अप्रेल। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2023 के अंतर्गत सकल श्वेतांबर समाज द्वारा आगामी महावीर जयंती का तीन दिवसीय कार्यक्रम एक साथ मनाया जायेगा। समिति के सहसंयोजक राजेन्द्र सिंह सुराणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार को नवकार मंत्र का जाप शांति भवन में किया गया। जाप में आने वालो को प्रभावना का वितरण किया गया। रविवार 02 अप्रैल को दोपहर प्रश्न मंच प्रतियोगिता शांति भवन मंे आयोजित की जायेगी। वही सांय नगर परिषद चित्रकूट धाम में संगीतमय भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा। 03 अप्रैल सोमवार महावीर जयंती के दिन प्रातः प्रभात फेरी,उसके पश्चात महावीर पार्क स्थित चिंतामणि पाश्र्वनाथ मन्दिर में अभिषेक,ध्वजारोहण तथा शोभायात्रा का आयोजन होगा। जो महावीर पार्क से प्रारंभ होकर चित्रकूट धाम पहुंचेगी। दोपहर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 400 से अधिक यूनिट का रक्तदान होगा। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिनमें प्रकाश चंद सुरिया,राजकुमार बाबेल,दिनेश गोखरू,पुखराज चोधरी,सिद्वार्थ कावडिया,मनीष बंब,गोपाल लोढा,ज्ञानप्रकाश साखला,अनिल बुलिया,सुनिल मुणोत,सुरेश चोरडिया,नितिन बापना,मुकंदराज बोहरा,पुखराज चोधरी,प्रदीप पारेख,ज्ञानमल सुराणा,बाबुलाल बोहरा,अरविंद झामड,अभिषेक नाहर,राजेश सेठिया,प्रकाश पिपाडा,आनंद सिंघवी,अरविन्द महात्मा,रेणु चोरडिया,मंजु जैन,मधु मेडतवाल,रीना सिसोदिया,प्रकाश बाबेल,कुंदन लाल सुतरिया,भूपेश सिंघवी,ओमप्रकाश सिसोदिया,महेन्द्र सिंह छाजेड़,आनंद पीपाड़ा,जसराज चैरडिया,विनोद बंब,योगेश चण्डालिया व पारसमल कुकडा को लिया गया।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!