उदयपुर संभाग से 350 यात्री जाएंगे हज के लिए

उदयपुर। उदयपुर संभाग से इस साल कुल 350 लोग हज के लिए जाएंगे। जिनमें सर्वाधिक उदयपुर जिले से 245, बांसवाड़ा जिले से 44, डूंगरपुर जिले से 31 और राजसमंद जिले से 30 यात्री शामिल हैं।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के जिला संयोजक मोहम्मद अयूब डायर व सदस्य फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस बार हज पर जाने वालो को पहली किस्त में 81हजार 800 रुपए जमा कराने होंगे। फिलहाल दूसरी किस्त राशि तथा कुर्बानी राशि हज कमेटी द्वारा तय नहीं की गई। उन्होंने बताया कि हज ट्रेनर कैंप 15 मई तक होगा एवं हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण के लिए स्टेट हज कमेटी शिविर लगाएगी, जो अलीपुरा रजा गार्डन में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि हज 2023 के लिए राजस्थान के 6181 आवेदन मिले थे जिनमें से 6164 को हज के लिए चयनित किया गया। शेष सिर्फ 17 हाजियों का चयन बाकी है। उनके भी चयनित होने पर राजस्थान से सभी आवेदक हज पर जाएंगे। इस वर्ष हाजियो की फ्लाइट जून के पहले सप्ताह में जयपुर से जेद्दा तथा मदीना के लिए शुरू होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!