पेंशन मिली तो दुःखों से पीडि़त सविता को मिला सुकून

उदयपुर, 29 मार्च। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर वर्ग को राहत प्रदान करने के साथ ही उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन, विधवा, अनाथ आदि को सरकार के स्तर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है।
उदयपुर जिले के झाड़ोल ब्लॉक में ओगणा क्षेत्र में रहने वाली सविता के लिए विधवा पेंशन की स्वीकृति जारी होना उसके लिए सुकून का पल था। दुःखों के पहाड़ में दबी सरिता को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से विधवा पेंशन का सहारा मिलने से काफी समय बाद उसके चेहरे पर राहत भरी मुस्कान देखी गई।
44 वर्षीय सविता के दुःखों का पहाड़ ऐसा टूटा जिससे उसके प्रकाशरूपी जीवन में अंधेरा सा छा गया। जानकारी के अनुसार सविता के ससुर लाला राठौड़ का निधन 28 अक्टूबर 2022 को हुआ था और नियति की क्रूर दृष्टि कहे तो उनके तीसरे की धूप की दिन उनके ज्येष्ठ पुत्र और सविता के पति पूरण राठौड़ की हृदयगति रूक जाने से श्मशान में ही निधन हो गया। ऐसे में मानों सविता की तो दुनिया ही उजड़ गई।
इस दुखद हादसे के बाद बेसहारा हो चुकी सविता के उपर एक पुत्र व दो पुत्रियों की जिम्मेदारी आने से वो टूट सी गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे विधवा पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए उसका आवेदन करवाया और समस्त प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए उसे विधवा पेंशन की स्वीकृति प्रदान कर एक राहत प्रदान की गई। सरकार की ओर से मिले इस संबंध के लिए सविता व उसका परिवार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व सरकार का आभार जता रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!