करियर काउंसलिंग जागरूकता कार्यशाला हुई सम्पन्न

युवाओं को दी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की जानकारी
डूंगरपुर, 29 मार्च/युवा मामलेे एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र डंूगरपुर द्वारा करियर काउंसलिंग जागरूकता कार्यशाला का आयोेजन मन की उडान संस्थान एवं तपस शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरूआत में प्रदीप मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की और बताया कि वर्तमान प्रतियोगी दौर में कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट स्टडी की भी आवश्यकता है, जिससे युवाओं को सिलेबस और पूर्व के परीक्षा पत्रों के माध्यम से लक्ष्य आधारित पढ़ाई के गुर बताये। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना की जानकारी प्रदान की। साथ ही विपरित परिस्थितियों में कई विकल्प के साथ चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास करते रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि कामना चौबीसा, रॉकी शर्मा, विश्वास चौबीसा और भट्टाराम ने करियर काउंसलिंग विषय पर अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव और विषय से संबंधित सभी जानकारियां आज के वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से साझा की। सभी वक्ताओं द्वारा मूल बिन्दू जैसे-प्रतियोगी परीक्षा तैयारी, प्राइवेट कंपनीज में वर्क करना, फ्रीलांसिंग, व्यावसायिक शिक्षा, स्वरोजगार एवं उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और स्किल डेवलपमेंट संबंधित कोर्सेज पर प्रकाश डाला। अंत में तपस संस्थान के निदेशक विजय चतुर्वेदी ने संस्थान द्वारा संचालित हो रहे स्पेशल एजुकेशन कोर्सेज के बारे में बताया और पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

1 अप्रैल से जितना कर बाकी उतनी ही लगेगी शास्ति
डंूगरपुर, 29 मार्च/जिला परिवहन अधिकारी एन. एन. शाह ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त वीसी में दिये गये निर्देशों के तहत अब जिन-जिन वाहन स्वामीयों का किसी भी प्रकार का कर बकाया है व एमनेस्टी योजना 23 में कार्यालय में कर जमा नहीं करवा रहे है उनके विरूद्ध पहली अप्रैल से नियम 32 के तहत 1000 रूपये से लेकर बकाया कर के जितनी शास्ति आरोपित कि जाएगी। वर्तमान में विभाग ने 11 करोड के करीब राजस्व प्राप्त कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम दो दिन शेष है।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के वाहन स्वामीयों को 80 प्रतिशत तक की छूट पाने का सूवर्ण अवसर है। बजट घोषणा के तहत करीब 200 लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है। बसें, ट्रक, हल्का मोटर यान (टैक्सी/मैक्सी) जिन पर किसी भी प्रकार का पुराना कर बकाया हो वह कार्यालय में आकर एमनेस्टी के तहत 31 दिसम्बर 2022 तक की शास्ति का लाभ तुरंत ले सकते है। अंतिम दो दिन में 150 ट्रक 100 हल्का मोटर वाहन अन्य राज्यों से करीब 2 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!