राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में पंजीयन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई

उदयपुर 4 जुलाई। खेलों को बढावा देने के लिए आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर पंजीयन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो चुकी हैं। खिलाडी अब 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि 29 अगस्त से शुरू होने वाले इन खेलों में हर उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इससे पहले कोरोना के कारण ग्रामीण ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम पंचायतए ब्लॉक, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर इन खेलों का आयोजन होना है। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी, शूटिंग, वालीबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वालीवॉल और हॉकी की प्रतियोगिता होगी। इससे शूटिंग, वालीबॉल केवल बालक वर्ग के लिए, खो-खो बालिका वर्ग के लिए ही होगा। ओलम्पिक खेलों को लेकर ग्राम पंचायत पर सरपंच, संस्था प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व खेल प्रभारी, ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी प्रधान पंचायत समिति, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी खेल विभाग के सदस्य कमेटी में रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!