डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना

पात्र युगल को 5 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि
भीलवाडा, 22 मार्च। अस्पृश्यता निवारण के लिए डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पात्र युगल को 5 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री हरिमोहन मीना द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त प्रोत्साहन राशि में से ढाई लाख रुपए नकद का एस.एन.ए खाते से भुगतान किए जाने का प्रावधान है एवं राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रति युगल को दी जाने वाली राज्यांश राशि 2.50 लाख रुपए सावधि जमा (एफडीआर आठ वर्षों मेें अदेय) भुगतान पूर्व की भांति राज्य कोषालय के माध्यम से निदेशालय द्वारा जारी बजट आवंटन के आधार पर किया जायेगा।

अल्पसंख्यक वर्ग के लिये ओ.टी.एस. योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च तक
भीलवाड़ा, 22 मार्च। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिये एक मुश्त समाधान योजना 2022-23 वर्तमान में संचालित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना 2022-23 के अन्तर्गत 31 मार्च 2023 तक शिक्षा एवं व्यवसायिक ऋणियों को मूल व ब्याज राशि निर्धारित तिथि को या उससे पूर्व जमा कराने पर दण्डनीय ब्याज की नियमानुसार शत प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
एक मुश्त समाधान योजना 2022-23 का अधिकतम लाभ लेने के लिए इस संबंध में कार्यालय अल्पसंख्यक विभाग कलेक्ट्रेट परिसर में अथवा कार्यालय दुरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क कर सकते है।

राजेन्द्र मार्ग स्कूल में स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट की संगोष्ठी का आयोजन
भीलवाडा, 22 मार्च। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में बुधवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट एसपीसी की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ0 श्याम लाल खटीक ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को भारतीय सेना एवं पुलिस सेवा के कार्यों के बारें में विस्तार से बताते हुए भविष्य में इनमें केरियर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
सिटी कोतवाली से नियुक्त कांस्टेबल श्री अजय कुमार ने छात्रों को यातायात एवं पुलिस नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुशासन एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। एसपीसी प्रभारी श्री कालू सिंह चौहान ने छात्रों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट में छात्रों को मानव सेवा में समर्पित रहने हेतु आह्वान किया एवं श्री भेरूलाल नायक, व्याख्याता ने एसपीसी  प्रमाण पत्र का महत्व समझाया।

स्कूल की बालिकाओं ने किया न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण,
विधिक शिविर आयोजित कर दी विधिक जानकारी

भीलवाड़ा, 22 मार्च। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)  की बालिकाओं ने जिला एवं सेशन न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों का बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण करके विधिक जानकारी प्राप्त की।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजपाल सिंह ने बताया कि न्यायालय में भ्रमण के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री अजय शर्मा द्वारा बच्चों को न्यायालयों के सामान्य कामकाज की जानकारी दी गयी, साथ ही बालिकाओं को बच्चों के संवैधानिक अधिकारों, महिलाओं, बालिकाओं, स्कूली विद्यार्थियों के विभिन्न कानूनी अधिकारों की जानकारी के साथ-साथ प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जिसमें लोक अदालत में राजीनामे से प्रकरणों के निस्तारण, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में विशिष्ट न्यायाधीश श्रीमती रविबाला सिंह, अधिवक्ता श्री विनोद आचार्य, अध्यापक श्री त्रिलोक चन्द्र शर्मा, राजेन्द्र कुमार आचार्य व अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

शहीद दिवस पर अहिंसा मार्च का आयोजन कल
भीलवाड़ा, 22 मार्च। स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस 23 मार्च गुरूवार को जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अहिंसा मार्च का आयोजन होगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन संपूर्ण जिले में प्रातः 8ः30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही होगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!