भीलवाड़ा, 22 मार्च। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए उपखंड रायपुर में ग्राम पंचायत तथा ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन मंगलवार से किया जा रहा है।
उपखंड अधिकारी सुश्री नेहा छीपा ने बताया कि उपखंड क्षेत्र रायपुर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक पंजीयन हेतु आरंभ किए गए अभियान में सभी ग्राम पंचायतों तथा राजस्व ग्रामों में कैंप एवं डॉर टू डॉर विजिट कर ग्राम स्तरीय समिति (संबंधित पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) द्वारा दो दिनों में 304 परिवारों का पंजीयन करवाया गया।
ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों ने लाभार्थियों से संपर्क कर योजना के लाभ से अवगत कराते हुए पंजीयन हेतु प्रेरित किया। इस प्रकार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना को धरातल पर साकार करने के लिए उपखंड रायपुर के समस्त ग्राम एवम् ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रयास किए गए ताकि वंचितों एवं वांछितों को लाभ पहुंचाया जा सके।
चिन्हित वंचित परिवारों की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाने के बाद शिविर में स्टाफ के मौजूदगी में वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें योजना से जोड़ा जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एनएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कृषि पर्यवेक्षक भी शिविर के दौरान मौजूद रहें।
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की 11वीं गवर्निंग काउन्सिल की बैठक 28 मार्च को
भीलवाड़ा, 22 मार्च। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की 11वीं गवर्निग काउन्सिल की बैठक जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष गवर्निग काउन्सिल, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की अध्यक्षत में 28 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी खनि अभियंता एवं सदस्य सचिव डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट श्री जिनेश हुमड़ ने दी।
विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित
भीलवाडा, 22 मार्च। जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम चंबल परियोजना के सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के श्री सुनीत कुमार गुप्ता ने उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंबल परियोजना के अधीक्षण अभियंता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने की। आयोजित संगोष्ठी में अधिशासी अभियंता श्री विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि जल संरक्षण के लिए आम लोगों की भागीदारी जरूरी है तथा जल संरक्षण के संकट को दूर करने के लिए तेज गति से बदलाव करने होंगे।
अधिशासी अभियंता श्री भगवान स्वरूप नकलक ने बताया कि आयोजन वर्ष की थीम जल एवं स्वच्छता के समाधान को गति देने की आवश्यकता पर आयोजित किया गया। इसमें जल संरक्षण एवं जल उपयोग व्यवहार के सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। व्यक्ति को पानी के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव भी लाना जरूरी है।
वरिष्ठ रसायनज्ञ श्री इकबाल हुसैन ने बताया कि पानी की बर्बादी को रोकने और स्वच्छ पानी के लिए लोगों को इसका महत्व समझाने के लिए 1993 से विश्व जल दिवस मनाया जाता है
अधिशासी अभियंता श्री सिद्धार्थ टांक ने बताया कि धरती पर तीन चौथाई पानी उपलब्ध है उसमें से 3 फ़ीसदी पानी ही प्राप्त होता है और इस तीन फीसदी में भी 2 फ़ीसदी बर्फ और ग्लेशियर हैं यानी 1 फ़ीसदी पानी पीने के लिए है अतः इसके लिए पानी का संरक्षण करना अति आवश्यक है।
अधिशासी अभियंता श्री के.के. अग्रवाल और सहायक अभियंता श्री बंशी लाल सैनी ने भी जल की उपयोगिता के बारे में अपने व्याख्यान दिए। संगोष्ठी में जिला सलाहकार मुकेश कुमार शर्मा एवं डीपीएमयू के कजोड़ मल जांगिड़ ने जल दिवस की थीम पर प्रकाश डाला, आईएसए के विनोद मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आयोजित संगोष्ठी में विभाग के अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन सभी ने भी विश्व जल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए।