एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर उदयपुर के वकीलों ने जताई खुशी , बुधवार को निकाला जाएगा विजय जुलूस

कहा – 18 साल से चली आ रही थी मांग , एक महीने से कामकाज का जारी था बहिष्कार
उदयपुर । राज्य विधानसभा में मंगलवार को अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लाए जाने पर उदयपुर के वकीलों ने खुशी जताई है। एक महीने से अधिक समय से आंदोलनरत वकीलों ने इसे अपनी नत बताया है। बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे इस सफलता की खुशी में विजयी जुलूस निकाला जाएगा।
बताया मील का पत्थर
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को उदयपुर के वकीलों ने मील का पत्थर बताया है उनका कहना है कि इस एक्ट को प्रदेश में लागू कराने के लिए प्रदेश के साथ उदयपुर के सभी वकील 18 फरवरी से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे थे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश डोगरा ने इसे अधिवक्ताओं की जीत बताया है।
18 वर्षों की लंबित मांग
वरिष्ठ अधिवक्ता राव रतन सिंह ने बताया कि यह एक्ट 18 वर्षों से लंबित था । विधान सभा में रखे जाना प्रदेश के अधिवक्ता समुदाय की जीत है । भले ही संघर्ष किया लेकिन राज्य सरकार ने इसे सही समय पर लागू कर प्रशंसनीय काम किया है।
उदयपुर बार एसोसिएशन ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार जताया है। इसके लिए बार उदयपुर ने साथी अधिवक्ताओं को बधाई दी है। इस एक्ट की खुशी में बुधवार सुबह 11:30 बजे विजय जुलूस और वाहन रैली निकाली जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!