वियाल में सहायता शिविर सैकड़ों लाभांवित

उदयपुर, 19 मार्च । मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा रविवार को सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल के जन्मदिन पर ग्राम पंचायत धार के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वियाल में आदिवासी लोगों के सेवार्थ शिविर सम्पन्न हुआ।
संस्थान संस्थापक चैयरमेन कैलाश मानव ने बताया की शिविर में 80 घाघरा, 120 लुगडी, 100 साड़िया, 60 बेड़ शीट , 250 पैकेट भोजन, 300 पैकेट बिस्किट, 250 बच्चों को चोकलेट का वितरण कमला देवी ने अपने हाथों से किया। ग्रामवासी और बच्चों ने मदद पाकर धन्यवाद जताया। शिविर टीम में प्रभारी कुलदीप सिंह, महिम जैन, शांता देवी, दिलीप सिंह, शीतल अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह, सुकान्त मोहन्ती, मोहन रेबारी और प्रकाश मीणा शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!