डूंगरपुर, 18 मार्च/निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशं की अनुपालना में 17 वर्ष की आयु वर्ग वाले ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 अप्रेल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष हो रही है। ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोडे जाने पंजीकरण कराने हेतु जिला स्तरीय दिव्यांगजनो ंका कलस्टर कैम्प तपस कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन शिव विहार बाई पास रोड नवाडेरा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर एवं जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड की अध्यक्षता में कार्यक्रत आयोजित किया गया।
तहसीलदार अनिल पण्ड्या ने बताया कि जिसमें संस्थान सचिव पुरणमल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी दिव्यांगजनो का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता पंजीकरण संबंधी जानकारी प्रदान की गई जिसमें दिव्यांगजनो को बताया गया की वोटर हेल्प लाईन के माध्यम से स्वंय मतदाता भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड सकता है, एवं आधार से लिंग करता सकता है। स्वीप प्रभारी द्वारा आधार सिंडिग में शेष रहे मतदाताओं का प्रमाणीकरण 31 मार्च 2023 तक किये जाने हेतु बताया गया एवं स्वीप टिम के माध्यम से किये जा रहे कार्यो पर एवं दिव्यांगजनों को निर्वाचन विभाग के द्वारा दी जा रही सुविधाओ ंके बारे मंें जानकारी प्रदान की गई संस्थान में अध्यनरत विमुधित एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं से वार्तालाप किया गया। बीएलओ योगेश भट्ट के द्वारा वोटर हेल्प लाईन के माध्यम से नाम जोडने एवं आधार से सीडिंग कराने की जानकारी दी गई एवं कई दिव्यांगजनो का मौके पर पर ही पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी भुपेन्द्र सिंह देवला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिंकी मीणा एवं बीएलओ महेश कुमार दिपक कुमार धुलेश्वर यादव दिपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश व्यास प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया।